तुम रहे ना तुम...हम रहे ना हम। करीब होने की अहमियत ना रही तो दूर जाना ही अच्छा। मेरे ख्वाइसो की अहमियत ना रही तो इच्छाएं दबाना ही अच्छा। मेरे मुस्कुराहटों की कद्र नहीं तो चुप हो जाना ही अच्छा। मेरे वजूद का अहसास नही तो मेरा गुम हो जाना ही अच्छा। #tumrahena tum...