Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Pehlealfaaz आप के साथ जीना और आप ही पे मरना है ,

#Pehlealfaaz आप के साथ जीना और आप ही पे मरना है ,

इसके अलावा ज़िन्दगी में किसी चीज की चाहत नहीं 

ये पहले अल्फ़ाज़ उसके,  मेरे दिल को आज भी 

कुरेदते है , जब बन जाओगे बड़े आदमी आप 

तब मुझे भूल तो न जाओगे, 

कैसे बयां करू मै अपनी हालत , 

जब आंसुओ में डूबी आंखो से देखते हुए

उसने पुष्पित हृदय से ये बात कहीं थी,

रो पड़ा दिल मेरा , हो गया खुद से बैर

नहीं बनना बड़ा आदमी मुझे ,चाहिए बस तू और प्यार तेरा। #Pehlealfaaz #My_Resham_my_poetry.
#Pehlealfaaz आप के साथ जीना और आप ही पे मरना है ,

इसके अलावा ज़िन्दगी में किसी चीज की चाहत नहीं 

ये पहले अल्फ़ाज़ उसके,  मेरे दिल को आज भी 

कुरेदते है , जब बन जाओगे बड़े आदमी आप 

तब मुझे भूल तो न जाओगे, 

कैसे बयां करू मै अपनी हालत , 

जब आंसुओ में डूबी आंखो से देखते हुए

उसने पुष्पित हृदय से ये बात कहीं थी,

रो पड़ा दिल मेरा , हो गया खुद से बैर

नहीं बनना बड़ा आदमी मुझे ,चाहिए बस तू और प्यार तेरा। #Pehlealfaaz #My_Resham_my_poetry.