भुलावे में नहीं रखते किसी को, ना दिल में कोई वहम रखते हैं, हमारा हृदय स्वच्छ पारदर्शी है, ना दिल में कोई हम रखते हैं। हम वो हैं जो नींद में नहीं, जागते हुए ख़्वाब देखा करते हैं, दिखावे की नहीं, बल्कि हक़ीक़त की दुनिया में कदम रखते हैं। #yqdidi #yqbaba #anil_madhukar Anil Prasad Sinha