Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहाँ से बस आज लेजाए मुझे कोई जहाँ तू है सिर्फ तू

यहाँ से बस आज लेजाए मुझे कोई 
जहाँ तू है सिर्फ तू है

तेरे आगोश की जहाँ तपिश है 
तेरी बातों का जहाँ मरहम है 
तेरी आँखों का सुकून है 
तेरी पनाह का जहाँ कवच है 
तेरे असीमित प्यार का जहाँ बहाव है 
तेरे दिल की जहाँ गहराई है 
तेरे साथ जहाँ बहार है 
जहाँ तुझसे मिलने को दिल बेसब्र है 
जहाँ हमारी मोहब्बत का चलता कारवां है

जहाँ तू है सिर्फ तू है

©Poonam Suyal
  #JodhaAkbar 
#terasath 
#kavita 
#poem 
#Hindi 
#nojotohindi 
#writer