हसरतें कभी भी कम नहीं होती बस जरूरतें पूरी होनी चाहिये, शौक तो सबको चाँद-तारों की है बस हर घर रौशन होनी चाहिये। जिंदगी है तो बेशक मुश्किलें भी होंगे बस लड़ने का जज़्बा होना चाहिये, उदास होने के बहाने तो हजारों हैं बस खुश होने का एक बहाना चाहिये। नाकामियों से मत घबराओ कभी बस एक और कदम बढ़ाना चाहिये, मंजिलें जरूर मिलेगी एक दिन बस आगे बढ़ने का हौसला होना चाहिये। ©purvarth #HoslaAbBhiBaakiHai