Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बदलेगा जमाना तो हम भी बदल जायेंगे जिस सांचे

White बदलेगा जमाना तो हम भी बदल जायेंगे
जिस सांचे में कहोगे उसी में ढल जायेंगे 
 
बेकार उन्हें नसीहत क्यूँ दिया करते हो 
जिनके इरादे हों बुलंद ख़ुद सम्भल जायेंगे 

इक ईमान की ही दौलत तो है मेरे पास 
जिसे बचाने को हम अंगार में चल जायेंगे 

आजमाकर देख लो हमें कहाँ तक आजमाओगे 
तुम्हारी हस्ती से बहुत ऊपर निकल जायेंगे 

आज जो आये हैं तुम्हारे हमदर्द बनकर 
आड़े वक़्त में पहले वही निकल जायेंगे 

मौके देती है सम्भलने के गिरने की इजाजत नहीं  
ज़िंदगी शराब नहीं जो पी के फिसल जायेंगे

©अज्ञात #साँचा
White बदलेगा जमाना तो हम भी बदल जायेंगे
जिस सांचे में कहोगे उसी में ढल जायेंगे 
 
बेकार उन्हें नसीहत क्यूँ दिया करते हो 
जिनके इरादे हों बुलंद ख़ुद सम्भल जायेंगे 

इक ईमान की ही दौलत तो है मेरे पास 
जिसे बचाने को हम अंगार में चल जायेंगे 

आजमाकर देख लो हमें कहाँ तक आजमाओगे 
तुम्हारी हस्ती से बहुत ऊपर निकल जायेंगे 

आज जो आये हैं तुम्हारे हमदर्द बनकर 
आड़े वक़्त में पहले वही निकल जायेंगे 

मौके देती है सम्भलने के गिरने की इजाजत नहीं  
ज़िंदगी शराब नहीं जो पी के फिसल जायेंगे

©अज्ञात #साँचा