सब कहते है हम अपने भूतकाल से सीखते है, तो आज भी हम अपनी गलतियों पर ही क्यों चीखते है, कही दंगे हो रहे तो कही राजनेताओ की बातों ने हमें घेरा है, जहाँ इन सब से बच गए जो उन्हें जानलेवा बीमारी ने घेरा है, इन सब से मुक्त होना है तो जनाब कुछ कीजिये, वरना दुनिया का हाल क्या होगा नतीजा सोच लीजिये।। #नतीजा #writing