Nojoto: Largest Storytelling Platform

*हिन्दुस्तान हमारा है* हिन्दी हैं हम हिन्दू, हिन्

*हिन्दुस्तान हमारा है*

हिन्दी हैं हम हिन्दू, हिन्दुस्तान हमारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

उत्तर में खड़ा हिमालय करता रखवाली है 
कल- कल करती गंगा बहती अति मतवाली है 
प्रभु राम का मन्दिर सुन्दर सरयू किनारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

जिसकी धरा पर बहतीं पावन-पवित्र नदियाँ हैं 
पूजा करते बीतीं जानें कितनीं सदियाँ हैं 
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जगत से न्यारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

अजन्ता, एलोरा की शिल्प कला प्यारी है 
वृन्दावन धाम की शोभा सबसे न्यारी है 
केदारनाथ धाम का रम्य बहुत नजारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

सबसे जुदा निज भारत देश का संविधान है
तीन रंग में रंगा तिरंगा इसकी शान है
अपना लहू बहा वीरों ने इसे सँवारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

हमनें बलिदानों से यह आजादी पाई है
तब आज गणतंत्र दिवस की शुभ घड़ी आई है
 वीरों के नारों से गूँज उठा नभ सारा है
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

शुभ दिन के अवसर पर वीरों का गुणगान करें
तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान करें
सभी जगह गूँजे भारत माँ का जयकारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम"
                                      उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #RepublicDay 
#Devotional 
#poem 
# भक्ति गीत deepshi bhadauria  santosh tiwari  Sudha Tripathi  Raushni Tripathi  C N Bajpai
*हिन्दुस्तान हमारा है*

हिन्दी हैं हम हिन्दू, हिन्दुस्तान हमारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

उत्तर में खड़ा हिमालय करता रखवाली है 
कल- कल करती गंगा बहती अति मतवाली है 
प्रभु राम का मन्दिर सुन्दर सरयू किनारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

जिसकी धरा पर बहतीं पावन-पवित्र नदियाँ हैं 
पूजा करते बीतीं जानें कितनीं सदियाँ हैं 
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जगत से न्यारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

अजन्ता, एलोरा की शिल्प कला प्यारी है 
वृन्दावन धाम की शोभा सबसे न्यारी है 
केदारनाथ धाम का रम्य बहुत नजारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

सबसे जुदा निज भारत देश का संविधान है
तीन रंग में रंगा तिरंगा इसकी शान है
अपना लहू बहा वीरों ने इसे सँवारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

हमनें बलिदानों से यह आजादी पाई है
तब आज गणतंत्र दिवस की शुभ घड़ी आई है
 वीरों के नारों से गूँज उठा नभ सारा है
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

शुभ दिन के अवसर पर वीरों का गुणगान करें
तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान करें
सभी जगह गूँजे भारत माँ का जयकारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम"
                                      उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #RepublicDay 
#Devotional 
#poem 
# भक्ति गीत deepshi bhadauria  santosh tiwari  Sudha Tripathi  Raushni Tripathi  C N Bajpai
ramjitiwari1532

Ramji Tiwari

New Creator
streak icon1