तू डर मत चलता जा,लम्बा सफर हैं थोड़ा वक्त लगेगा कुछ सवाल जवाब मांगेंगे तुझसे,पर तू डर मत जवाब उनके ढूंढे जा। रास्ता पूछेगा तुझसे की तुझे जाना कहां है तू रास्ता से कर दोस्ती उसको मंजिल की राह बताए जा बेशक कठिन होगा खुदसे खुद के लिए लड़ना,पर तू डर मत आगे बढ़े जा। कि अभी चला है कुछ कदम,आगे तो कई कदम और बाकी है कैसे करेगा इन क़दमो की ताकत को साकार बस यही सोच तू निराशा के बादल हटाए जा। लोग जो कहते हैं उन्हें कहने दो,लोगों का काम है कहना तू ज्यादा सोच मत उनको गलत साबित करने के लिए मेहनत किये जा तू डर मत खुदको साबित किये जा। हाँ देखना एक दिन कामयाबी शोर मचाएगी जरूर तालियों से गूँज उठेगा आंगन तब यही बोलने वाले होंगे भीड़ में सब तरफ़ करने को तेरा सत्कार और स्वागत। तब मिलेगा तुझे अपनी मेहनत का फल और होगी तेरी मेहनत साकार कि अभी भी तू सोच मत और मेहनत किये जा ऊँचाईयों तक पहुंचने के लिए कदम और बढ़ाए जा। ©पूर्वार्थ #मेहनत_का_फल