Nojoto: Largest Storytelling Platform

खिलौने छोड़ आई हूँ बचपन भी रूआँसी है किताबें दो

खिलौने छोड़ आई हूँ
बचपन भी रूआँसी  है
किताबें  दो  दिलाती मां
ये पायल बेडियों सी हैं।
                                  मुझे भी शौक रहता था
                                  डिग्रियों के साथ तस्वीर हो मेरी
                                   तुम्हें  सब मेरे नाम से जाने
                                  मैं अफसर बिटिया होती तेरी।
 मुझे ये जिन्दगी मेरी
खुद में कैद लगती है
 ब्याह के  अटूट बंधन
उलझती डोर लगती है।
                                  प्रीति.!!
 #yqbaba#child marriage #socialissues#challange initiated by Aman Setia  thanks for nomination Anshu Preet .
खिलौने छोड़ आई हूँ
बचपन भी रूआँसी  है
किताबें  दो  दिलाती मां
ये पायल बेडियों सी हैं।
                                  मुझे भी शौक रहता था
                                  डिग्रियों के साथ तस्वीर हो मेरी
                                   तुम्हें  सब मेरे नाम से जाने
                                  मैं अफसर बिटिया होती तेरी।
 मुझे ये जिन्दगी मेरी
खुद में कैद लगती है
 ब्याह के  अटूट बंधन
उलझती डोर लगती है।
                                  प्रीति.!!
 #yqbaba#child marriage #socialissues#challange initiated by Aman Setia  thanks for nomination Anshu Preet .
preetikarn2391

Preeti Karn

New Creator