#PulwamaAttack "इश्क़ के पैग़ाम में मिट्टी का रंग भी भर लेना, ख़त एक आज देश के नाम भी लिख देना। तिरंगा रखा है जिन्होंने सदा लहराके, मर-मिटने की वो आन-बान-शान लिख देना। बिखरा खून मिट्टी में देश के दीवानों का, हर एक शहीद को खिलता हुआ गुल लिख देना। फीकी न पड़े ख़ुशबू इनकी कभी, मोहब्बत की एक ये निशानी लिख देना। रग-रग में बहे इश्क़ सभी के, पहचान में बस दिलों में हिंदुस्तान लिख देना।।" #जय_हिंद 🇮🇳 ©Anjali Singhal #PulwamaAttack "इश्क़ के पैग़ाम में मिट्टी का रंग भी भर लेना, ख़त एक आज देश के नाम भी लिख देना। तिरंगा रखा है जिन्होंने सदा लहराके, मर-मिटने की वो आन-बान-शान लिख देना।