#good_night
"पहले कभी न ऐसा हुआ जैसा अब मेरा हाल है,
आँखों में नींद नहीं दिल भी बेक़रार है।
बैठे-बैठे सोचूँ तुझको आता हरपल अब तेरा ही ख़्याल है,
नज़रों ने तेरी छूकर मुझको दिया यौवन का उपहार है।
धड़कनों में मेरी बिछा तेरे प्यार का जाल है,
मेरी इन साँसों का अब तू ही आधार है।।"
#Poetry#lovequotes#viral#EXPLORE#shayarilovers#AnjaliSinghal
Anjali Singhal
#makarsankranti
"कटी पतंग दिल की ऐसे,
जब देखा हमने एक-दूजे को पहली बार;
एहसास के कच्चे धागे से पेंच लड़े,
आँखों-आँखों में हुआ प्यार।
तुरंत अंगूठी पहनाने की रस्म अदा करा दी,
घरवालों ने एक-दूसरे के साथ करके विचार; #Poetry#anniversary#AnjaliSinghal#14January