| हिन्दी_शायरी | हिन्दी_कविता |
एहसास, जज़्बात और कल्पना को अल्फ़ाज़ों में पिरोकर लिखती हूँ...
आप सभी का प्रोत्साहन और सराहना चाहती हूँ...
1.2KStories
2.0KFollowers
23.1KLove
9.0LacViews
Popular
Latest
Repost
Video
Anjali Singhal
"रही न अब कोई जुस्तजू,
बस गई तेरे प्यार की रूह।
बेशक तेरे लिए मैं कुछ भी नहीं,
पर मेरे लिए बस तू ही तू।।"
#AnjaliSinghal love #loveshayari#Shayari nojoto
"शिव नाम की पावन ज्योति नैनों में समाई,
अंग-अंग भस्म रमाकर सती प्रेम में डूबी जाई।
मन इतना निश्चल तन को अपने अग्नि में भस्म कर जाई,
पार्वती रूप में पुनर्जन्म लेकर शिव संग ब्याह रचाई।।"
#महाशिवरात्रि 🙏🔱🚩
#हर____हर___महादेव 🔱🚩🙏 #Bhakti
Zindagi ✍️
#Poetry#hindipoetry#AnjaliSinghal nojoto
"अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी,
रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी।
बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी,
आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी।
"हर पल करके याद उन्हें,
दिल ने एक पल भी चैन न पाया।
एक-एक पल करके उनकी यादों ने,
दिल पर पल-पल सितम भी तो ख़ूब ढाया।।"
#AnjaliSinghal#बज़्म nojoto
Anjali Singhal
"सुना है तू निगाहों का जादू करता है।
मंत्र फूंककर इश्क़ का धड़कनों को बेकाबू करता है।।"
#AnjaliSinghal#Shayari love nojoto
Anjali Singhal
"ताल्लुक मेरा मेरे दिल से है,
दिल बंधा उनके एहसास से है।
एहसास की टक्कर ख़्यालात से है,
ख़्यालात में हरपल रहते वो याद से हैं।।"
#AnjaliSinghal#Shayari love #loveshayari nojoto