| हिन्दी_शायरी | हिन्दी_कविता |
एहसास, जज़्बात और कल्पना को अल्फ़ाज़ों में पिरोकर लिखती हूँ...
आप सभी का प्रोत्साहन और सराहना चाहती हूँ...
1.2KStories
2.0KFollowers
23.0KLove
9.0LacViews
Popular
Latest
Video
Anjali Singhal
"हर पल करके याद उन्हें,
दिल ने एक पल भी चैन न पाया।
एक-एक पल करके उनकी यादों ने,
दिल पर पल-पल सितम भी तो ख़ूब ढाया।।"
#AnjaliSinghal#बज़्म nojoto
Anjali Singhal
"सुना है तू निगाहों का जादू करता है।
मंत्र फूंककर इश्क़ का धड़कनों को बेकाबू करता है।।"
#AnjaliSinghal#Shayari love nojoto
Anjali Singhal
"ताल्लुक मेरा मेरे दिल से है,
दिल बंधा उनके एहसास से है।
एहसास की टक्कर ख़्यालात से है,
ख़्यालात में हरपल रहते वो याद से हैं।।"
#AnjaliSinghal#Shayari love #loveshayari nojoto
Anjali Singhal
"हमदर्द नहीं बन सकते तो न सही,
पर दूसरों का दर्द कभी मत बनना,
झूठी हमदर्दी जताकर तुम उनके,
दिल में दर्द कभी मत भरना।
एक बार टूटकर तो इंसान,
फिर भी है संभल जाता,
पर मुश्किल हो जाता है दोबारा,
उसके लिए टूटकर संभलना।।" #Poetry#AnjaliSinghal
Anjali Singhal
#HeartBreak
"दर्द देकर अगर कोई पूछे,
कैसी तबीयत है आपकी!
नम आँखों से हम भी कह देंगे,
बस दुआ है आपकी!!"
#AnjaliSinghal
Anjali Singhal
"तेरी यादों से निफराम होकर बैठते ही हैं ख़ुद के पास कि,
बहती हुई चली आती है तेरे ख़्यालों की बयार भी।"
#AnjaliSinghal nojoto
Anjali Singhal
"हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात,
हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे साथ,
दिल ही दिल में उमड़ रहे थे जाने कैसे जज़्बात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।
धड़कनों में हलचल थी साँसें महकी-महकी थीं,
चिड़िया की मानिंद रहती चहकी-चहकी थी,
पर एक पल भी चैन न था दिन हो चाहें रात, #Poetry#AnjaliSinghal