Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक कर्मठ योगी जिसने चलाया स्वार्थ और अव्यवस्था पर

एक कर्मठ योगी जिसने चलाया
 स्वार्थ और अव्यवस्था पर बुलडोजर।
मिसाल बना, राह चलते
मजनूंओं के मंसूबों पर पानी फेरकर।

सुशासन लाकर राम राज्य
 स्थापित किया उत्तर प्रदेश मे। 
सबसे प्रगति शील राज्य बनाया
 बड़ी शान से देश मे। 

जहां कभी गुंडा राज
चला करता था बेधड़क।
भयमुक्त है अब वहाँ की
 हर गली और हर सड़क।

हिन्दुत्व का डंका
 डंके की चोट पर बजाया।
ऐसा मुख्यमंत्री तो बड़े भाग्य से पाया ।

©Anita Agarwal कर्मठ 
#HappyBirthdayYogiJi
एक कर्मठ योगी जिसने चलाया
 स्वार्थ और अव्यवस्था पर बुलडोजर।
मिसाल बना, राह चलते
मजनूंओं के मंसूबों पर पानी फेरकर।

सुशासन लाकर राम राज्य
 स्थापित किया उत्तर प्रदेश मे। 
सबसे प्रगति शील राज्य बनाया
 बड़ी शान से देश मे। 

जहां कभी गुंडा राज
चला करता था बेधड़क।
भयमुक्त है अब वहाँ की
 हर गली और हर सड़क।

हिन्दुत्व का डंका
 डंके की चोट पर बजाया।
ऐसा मुख्यमंत्री तो बड़े भाग्य से पाया ।

©Anita Agarwal कर्मठ 
#HappyBirthdayYogiJi