Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूट जाए जब कोई खास सपना, या छूट जाए हाथ किसी खास अ

टूट जाए जब कोई खास सपना,
या छूट जाए हाथ किसी खास अपने का,
तो दुनिया से गम को अपने छिपाना पड़ता है,
रोता है दिल और होती हैं आंखे नम अपनी,
फिर भी कांपते लबो से मुस्काना पड़ता है,
फिर आती है वो रातें जिसमे हमारे दिल के राज दफन होते हैं,
सूरज की किरण निकलने से पहले अंधेरे ही हमारे संग होते हैं......

©Shweta Agarwal © sunshine
  #khwaab #nojotostrikes #Poetry #addiction #adhurikahani #life #smile #Painful