Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ जूबान को हि म

चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ
 जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... 
चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं
 मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , 
जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, 
दालचीनी डाल खौलाया  जाता हैं तो 
उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में 
एक जगह ले आती हैं, फिर उसमें डालना हैं 
चायपत्ती और सबसे आखिर में स्वाद 
अनुसार चीनी, लाजवाब चाय बन कर हैं तैयार... 
बरसात में ये शाम कि चाय परिवार में 
प्यार कि गर्माहट को ताजा कर देती हैं....

©Sushma
  #chai #चायप्रेमी #चाय_और_तुम #चाय_इश्क़_मेरा #चाय_लवर #चाय_के_दीवाने_हम #चाय☕ 
चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ
 जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... 
चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं
 मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , 
जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, 
दालचीनी डाल खौलाया  जाता हैं तो 
उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में
sushma8030408761538

Sushma

New Creator
streak icon1

#chai #चायप्रेमी #चाय_और_तुम #चाय_इश्क़_मेरा #चाय_लवर #चाय_के_दीवाने_हम चाय☕ चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, दालचीनी डाल खौलाया जाता हैं तो उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में #ज़िन्दगी

91 Views