Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह सिलसिला खतम न हो मै सबको लगु प्यारी किसीको मुझ

यह सिलसिला खतम न हो 
मै सबको लगु प्यारी
किसीको मुझसे कोइ गम न हो
कभी किसी रिश्ते से कोई खटास ना हो
चापलूसी लगे रिश्ते मे इतनी भी मिठास नहो 
भाता है मुझे सबका अपना पन 
सुन्दर निर्मल सा रहे मेरा मन
है जो मुझमे खामियाँ दुर कर सकु 
रिस्तो के दरमया पुल बनी रहु
सबको मेरी कमी का हो अहसास
मै जहा न पहचु लोग करे याद 
मुझे सौख नही कि लोग 
हाथ जोड़ मेरे सम्मान मे हो खड़े 
बस इतनी सी बन जाउ
कि मै खड़ी हो जाउ 
तो कोई बैठा न रह सके
घमन्ड कभी उसे छु नहीं पाता
ऎसा ले सब मेरा नाम
सबकी मदद कर सकु 
एसा बने मेरा मकाम 
स्वाति हर रिश्ते मे खरी है
खुशिया और मस्ती से भरी है
सबको हसाती रहती है
गम दुर भगाती रहती है 
महादेव की लाडली है 
एसी हो पहचान
आप बसे रहे हर श्वास मे
आपके आशीर्वाद से हो दिन शुरू
शाम ढले लेकर आपका नाम
महादेव 😍
                           अनोखी???🤔✍️
23-12-2020

©Swati Tiwari
  मेरा स्वभाव एसा हो 
स्वाति की डायरी ✍️ #Swabhaav #Mai_Aur_Mere_Ahesas
swatitiwari7239

Swati Tiwari

New Creator

मेरा स्वभाव एसा हो स्वाति की डायरी ✍️ #Swabhaav #Mai_Aur_Mere_Ahesas

72 Views