Nojoto: Largest Storytelling Platform
swatitiwari7239
  • 149Stories
  • 388Followers
  • 2.7KLove
    51.5KViews

Swati Tiwari

महादेव

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

White मैं लिख पाऊं अगर कुछ,
तो अपनी नादानियां लिखना चाहूंगी..!!
मैं समझ पाऊं अगर कुछ,
तो तुम्हारे मन की व्यथा-कथा सब समझना चाहूंगी..!!
अगर मैं कर पाऊं प्रेम तो,
पार्वती सी हर जन्म साथ रहना चाहूंगी..!!
अगर मैं बिछड़ गई फिर,
तो शिव सा विरह में तड़पना चाहूंगी..!!
मैं लिख पाऊं अगर कुछ,
तो खुद को तुम्हारे नाम लिखना चाहूंगी..!!
🥀

©Swati Tiwari #chand #shiv #shringar
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

lovefingers सुनिए.................
मेला लगा है शहर मे हमारे,
आप तो आने से रहे,
😡😠🥺😡 पर हम इस साल भी
 झुमके खरीदेंगे आपकी पसंद के🫣🤪
स्वाति की डायरी✍️

©Swati Tiwari
  #lovefingers #mela #City #shahar
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

प्रथम देवी जी की सुमिरन किन्हेउ धरत ध्यान महेश्वरी 
देहू दृष्टा देहु माई श्री चंडी चरण प्रणाम है
देहु दृष्टा देहु माई श्री चंडी चरण प्रणाम है
देवी जी की आत्मा जगआत्माया माया है मन मोहिनी 
भगवती जी अपनी परण को राखो अपनी शरण
भगवती जी अपनी परण को राखो अपनी शरण  में
देवी जी के हाथ में कंगन कान में कुंडल हीरा रत्न जडाई के 
देहु दृष्टा देहु माई श्री चंडी चरण प्रणाम है
देहु दृष्टा देहु माई श्री चंडी चरण प्रणाम है
काहे कारण भय हु जननी काहे कारण भार्या
काहे कारण भय हूं चंडी काहे कारण देवी कालिका 
काहे कारण भया हूं चंडी काहे कारण देवी कालिका
पुजा कारण भय हूं जननी भोग कारण भार्या 
अंत कारण भय हूं चंडी मोक्ष कारण देवी कालिका 
अंत कारण भय हूं चंडी मोक्ष कारण देवी कालिका 
त्रेता में महादेवी सीता जो कहीए द्वापर महादेवी अंबिका
सतयुग महादेवी चंडी जो कहिए कलयुग महादेवी कालिका 
सतयुग महादेवी चंडी जो कहिए कलयुग महादेवी कालिका 
अन्न देहु मां धन्न देहु मां और सौभाग्य मुझे दीजिए 
दर्शन कि अभिलाषी हूं माँ त्राहि - त्राहि शरण में
दर्शन कि अभिलाषी हूं माँ त्राहि - त्राहि शरण में
प्रेम से बोलिए माँ भगवती जगतजननी गौरी मैया की जय 🙏🌹💐
                                                       महंत अमोरा महिला मन्डल ✍️
                                                  जॉजगिर-चाँपा (छ.ग)

©Swati Tiwari
  #navratri2020 #DurgaAarti #Durgapuja #dusgastuti
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

यह सिलसिला खतम न हो 
मै सबको लगु प्यारी
किसीको मुझसे कोइ गम न हो
कभी किसी रिश्ते से कोई खटास ना हो
चापलूसी लगे रिश्ते मे इतनी भी मिठास नहो 
भाता है मुझे सबका अपना पन 
सुन्दर निर्मल सा रहे मेरा मन
है जो मुझमे खामियाँ दुर कर सकु 
रिस्तो के दरमया पुल बनी रहु
सबको मेरी कमी का हो अहसास
मै जहा न पहचु लोग करे याद 
मुझे सौख नही कि लोग 
हाथ जोड़ मेरे सम्मान मे हो खड़े 
बस इतनी सी बन जाउ
कि मै खड़ी हो जाउ 
तो कोई बैठा न रह सके
घमन्ड कभी उसे छु नहीं पाता
ऎसा ले सब मेरा नाम
सबकी मदद कर सकु 
एसा बने मेरा मकाम 
स्वाति हर रिश्ते मे खरी है
खुशिया और मस्ती से भरी है
सबको हसाती रहती है
गम दुर भगाती रहती है 
महादेव की लाडली है 
एसी हो पहचान
आप बसे रहे हर श्वास मे
आपके आशीर्वाद से हो दिन शुरू
शाम ढले लेकर आपका नाम
महादेव 😍
                           अनोखी???🤔✍️
23-12-2020

©Swati Tiwari
  मेरा स्वभाव एसा हो 
स्वाति की डायरी ✍️ #Swabhaav #Mai_Aur_Mere_Ahesas

मेरा स्वभाव एसा हो स्वाति की डायरी ✍️ #Swabhaav #Mai_Aur_Mere_Ahesas

31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

Crush है, फलाना है, उसके जैसा ,
अरे धत.......😜
हम एक तरफा आशिक है और खुद के मोहब्बत के इकलौते गवाह 💝
अरे जाओ तुम ना मिलो तुम्हारी ख्वाहिश ही नही हमे,
पर जब खबर होगी तुम्हे हमारी आशिकी की तब
हमे ना पा सके तुम तुम्हे इसका मलाल जरूर होगा
स्वाति की डायरी ✍️

©Swati Tiwari
  #ballet#shayari#malal#ishq#swati_tiwari
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

नौकरी कब सौंख से
 जरूरत बन गई पता ही नहीं चला
निकले थे घर से सौंख पूरे करने
अब तो जिम्मेदारियां इतनी बड़ी हो गई है
की जरुरते भी पूरी नही हो पाती
 मन करता है वापस उम्र कम हो जाए
बैठ जाए पापा के कंधे पर और
 अपनी ख्वाहिश पूरी कराए
छुप जाए मां के आंचल मे
और सारी दुनिया की शिकायते उनसे लगाएं 
कितनी हसीन थी जिंदगी
जब हमे सौंख नही था कमाने का
नौकरी की आपाधापी में अब सिमट कर रह गया
सौंख पूरा क्या होता, खुद के लिए समय भी घट गया
स्वाति की डायरी ✍️

©Swati Tiwari
  #नौकरी #सौंख #शौख #पापा #मां
#जरूरत #सपने
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

❣️गौरी महादेव भोर प्रारंभ आपसे,
आपके नाम के साथ सांझ ढलती है,
मोहब्बत क्या है समझने लगी हूं मैं,
मेरी प्रत्येक श्वास आपका नाम पुकार चलती है 🙏🥰
स्वाति की डायरी✍️

©Swati Tiwari
  #sunflower#mahadev#mahakal#bholenath
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

दिसंबर, चाय और ठंड 
  इस बार  दिसम्बर ऐसा हो😍 दिसम्बर कि कड़कती ठंड हो 
उबलती चाय का आनन्द हो
उज्जैन मे शाम हो
महकाल के हर हफ्ते दर्शन ये बात हमारी आम हो
मेरे कन्धे मे आपका हाथ हो
मेरे नखरो पर आपको नाज हो
हमे देख सब कहे ये जोड़ी बहोत खास है 🥰
आप दोनो पर तो महाकाल का आशीर्वाद है
यु ही मेरा हर दिसम्बर गुजरे जब तक ये धडकन चले 
महाकाल का आशीर्वाद😍
आपका साथ 😘
उज्जैन कि किसी टपडी मे चाय का स्वाद(आपके गिलास  से  पिया करुगी)
यही होगा जिन्दगी का आनन्द
स्वाति की डायरी ✍️
21-05-2018

©Swati Tiwari
  #महादेव की दिवानी,आप मै हमारा Future दिसम्बर ठंड चाय ......महाकाल के आशीर्वाद से 😍😍

#महादेव की दिवानी,आप मै हमारा Future दिसम्बर ठंड चाय ......महाकाल के आशीर्वाद से 😍😍

31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

मैं जिनकी रचना हूं उनको क्या उपहार दूं, एहसान आपके उतार नहीं पाऊंगी, चाहे तोफे हजार दु ।
आपने मेरी खामोशी पढ़ कर मेरी ख्वाहिशों को पूरा किया है ।
परमात्मा से भी मांगना पड़ता है,
पापा आपने तो बिना मांगे भी सब कुछ दिया है।
जिंदगी मे संघर्ष बहोत देखी हूं,
संघर्ष से जीतने का हुनर आपसे सीखी हूं ।
मेरी व्याकुलता में आप संबल हो पापा ,
मेरे नाजुक समय मे मेरा बल हो पापा ।
जिंदगी के सारे पाठ मैने आपसे सीखे है ,
आपने मुझे सिखाए बेहतरीन सलीके है ।
यू ही अपना हाथ आप मेरे सर पर रखना ,
आपने सिखाया रिश्तो मे झुक कर आगे बढ़ना ।
किसी को लगती मै नकचढ़ी , किसी को लगती भली हूं ।
पर नाज है मुझे पापा ,
मै आपकी लाडली हूं 🥰 
स्वाति की डायरी ✍️

©Anokhi
31a4da77a6f84a87b8eeabe7377b338e

Swati Tiwari

हमसे मिले कुछ फरिश्ते दोस्तो के भेस में
बन गए जिंदगी के हिस्से दोस्तो के भेस में
गम आधा और खुशियां दोगुनी करते है
चुटकी में चिंताएं सारी बाट लेते है
समझते है शिकन चेहरे की भाप कर
अकेलापन दूर करते है नजरो से माप कर
यूं ही जिन्हे फोन घुमा सकते है
तकलीफे अपनी बता सकते है
जबरदस्ती मिलने जा सकते है
परेशान हो तब गले लगा सकते है
हमने बनाए कुछ ऐसे रिश्ते
हमसे मिले कुछ फरिश्ते
दोस्तो के भेस मे......
स्वाति की डायरी ✍️

©Anokhi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile