Nojoto: Largest Storytelling Platform

ram lalla #काव्य #संग्रह वस्त्र से सन्यासी, शस्त्

ram lalla #काव्य #संग्रह 
वस्त्र से सन्यासी,
शस्त्र में महा योद्धा है वो, 
पिता का आज्ञाकारी पुत्र, 
समाज का श्रद्धा है वो।। 

कहते हैं लोग उन्हें,
मर्यादा पुरुषोत्तम,
मानवों में,
सर्वोत्तम है वो।।

माँ के दिल के विचारों को,
आत्मसात करने वाला,
पिता के भाव को जीने वाला, 
हाँ नरोत्तम है वो।। 

सर्वश्रेष्ठ उदाहरण,
प्रस्तुत करने वाला,
जमीन से जुड़े रहकर,
कार्य करने वाला,
अच्छा नहीं,
उत्तम है वो। 

केवट,भील,वानर,
सबको किया प्यार, 
मिलन हो अद्भुत, 
राक्षसों को भी सिखाया, 
सदाचार का पाठ,
हर युग के लिये बना उदाहरण, 
स्वभाव से अतिउत्तम है वो।।

वो तो बड़ा मधुर है स्वभाव से, 
सबको देता है स्नेह, 
जीवन का सीख देता है, 
मानव जीवन का स्वरूप है, 
मोक्ष प्रदान करने मे,
सक्षम है वो।। 

बाँध रखा है सबको जिसने, 
एक सूत्र से, 
काल का महाकाल है वो, 
सब करते नमन जिसको,
आदिपुरूष राम हैं वो, 
आदिपुरूष राम हैं वो। 

#कलमसत्यकी ✍️©️

©Dr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी
  #ramlalla #काव्य #संग्रह 
वस्त्र से सन्यासी,
शस्त्र में महा योद्धा है वो, 
पिता का आज्ञाकारी पुत्र, 
समाज का श्रद्धा है वो।। 

कहते हैं लोग उन्हें,
मर्यादा पुरुषोत्तम,

#ramlalla #काव्य #संग्रह वस्त्र से सन्यासी, शस्त्र में महा योद्धा है वो, पिता का आज्ञाकारी पुत्र, समाज का श्रद्धा है वो।। कहते हैं लोग उन्हें, मर्यादा पुरुषोत्तम, #कविता #कलमसत्यकी

99 Views