Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो शीत धूप या वर्षा कृषक नहीं कभी हारा लड़ गया

हो शीत धूप या वर्षा 
कृषक नहीं कभी  हारा 
लड़ गया कठिन विपदाओं से
अंदर डर की बाधाओं से 

मौसम की मार ने भी मारा 
ले गई फसल ओलावृष्टि 
घनघोर जो वर्षा हुई कभी 
वो डूबा गई पूरी खेती 

कभी पशु हैं चरते खेतों में 
कभी सुखा भी पड जाता है
जो लगता रोग खेतों में तो 
फसल नष्ट हो जाता है

©Shailesh Yadav
  #wholegrain 
#Kisandiwas #farmersprotest 
#Love  FAKIR SAAB Aayat Khan Aditya kumar prasad Aditya Kumar Bharti Nitoo Yadav