Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुस्से पर काबू अपने,अब पाना सीख लिया है, मैंने भी

 गुस्से पर काबू अपने,अब पाना सीख लिया है,
मैंने भी अब माँ के जैसे , जीना सीख लिया है,
झेल जातीं हूँ  अब मैं,  सासु  माँ के तानों को,
नही लेती दिल पर, पतिदेव के उलाहनों को,
कोने में जाकर अश्क़ों को, अब पीना सीख लिया है,
मैंने भी अब माँ  के   जैसे, जीना सीख लिया है,

क्यूँ  नही रहती  हो  ढंग  से, ये बेतरतीबी क्यूँ है ,
बच्चों की बातों में भी ,एक तंज झलक जाता है,
बच्चो से नए ज़माने का, सलीक़ा सीख लिया है,
मैंने भी  अब  माँ  के जैसे  ,जीना सीख लिया है,

गुस्सा क्या है भूल गई  ,लिपटा ली मुस्कान लबों पर,
नमक मसालों में भीगी, ख़्वाबों को रखा गर्म तवों पर,
भीगी पलकों से अब हँसने का, तरीका सीख लिया है,
मैंने भी अब माँ के जैसे , जीना सीख लिया है।।
                                                पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #एकसमझौता 
#हालात_ए_जिंदगी  R K Mishra " सूर्य " Sunita Pathania sana naaz Praveen Jain "पल्लव" RUPENDRA SAHU "रूप"  Utkrisht Kalakaari Kirti Pandey Urvashi Kapoor PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Meharban Singh Josan  Sethi Ji Payal Das सचिन सारस्वत Ashutosh Mishra Davinder Singh  Shakuntala Sharma #Sneha Sharma Puja Udeshi Anuja sharma Mahi  Shilpi Singh Atri Vikas " Sagar " Badal Singh Kalamgar Rakesh Srivastava Mili Saha  पथिक अब्र (Abr) Anil Ray वंदना .... Rupali Chauhan  रविन्द्र 'गुल' ek shaya