Nojoto: Largest Storytelling Platform
shakuntalasharma9399
  • 1.0KStories
  • 46.4KFollowers
  • 48.6KLove
    54.9LacViews

Shakuntala Sharma

Jeevan k khatte mitte anubhav suniye miss Sharma ki jubani

https://www.youtube.com/channel/UChr68fL53QTupksoeZ-QTJQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

तकदीर 
""""""""""""""" 
तकदीर बदलती है रास्तों को देखकर ।
रास्ते तय हो जाते हैं तकदीर को देखकर ॥

  मंजिल का पता नही फिर भी चलना पड़ता हैं।
कदम कांटो पर भी चलते है तकदीर को देखकर 

 कभी हंसते है कभी रोते है ' कभी गिरते हैं कभी संभलते है ।
जिन्दगी के हर गम हर सितम सह जाते है तकदीर को देखकर ॥
हमारे हाथों कुछ नही होता बस होता वही है जो तकदीर कहती है ।
 हाथों की लकीरें भी खामौश हो जाती है तकदीर को देखकर ॥

©Shakuntala Sharma
  #boatclub तकदीर बदलती रहती है।

#boatclub तकदीर बदलती रहती है। #कविता

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

गैरो की बात क्या करे हम ।
हमारे अपने भी बदल गए ।
मुसीबतों के दौर में किनारा
वह हम ही कर गए ॥

©Shakuntala Sharma
  #MainAurChaand
5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

तुम्हारे सिवाह इस जिन्दगी में  कोई नही आ पायेगा।
तुम्हारे साथ शुरू की थी जिन्दगी हमने ।
तुम्हारे साथ साथ ही जिदगी का अंत हो जायेगा ॥
लोग पूछेंगे यूं बेजान से जीने की वजह हम से ।
जुबा पर ना सही दिल तो तुम्हारा ही नाम दोराहयेगा ॥

©Shakuntala Sharma # दिल तो तुम्हारा नाम ही दोराहयेगा

# दिल तो तुम्हारा नाम ही दोराहयेगा #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

दूर से इस नीले आसमान को देखकर
तेरे होने का अहसास जगा लेता हु।
बारिश की बूंदो को छुकर ।
 तेरे होने का अहसास में जगा लेता हूं ।

©Shakuntala Sharma
  #SAD तेरे होने का अहसास

#SAD तेरे होने का अहसास #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ।
कफन की चादर ओढ़े जमी के बिछौने पर सोयेगी ॥
कभी आकर हाल ना पूछा तुने कैसी बीती जिन्दगी ।
मेरी चाहत मै आंखो को अश्कों से पल पल भिगोयेगी '
ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥
जिन्दगी तूने वफा तो नही की उम्र भर मुझ से ।
कौन चाहने वाला ये कहेगा उठ कब तक सोयेगी '
ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥
चार कंधों पर सवार दुल्हन सी सज कर निकल जायेगी
इत्र की खुशबु से खुब संवर कर घरी तू रह जायेगी '
ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी i

©Shakuntala Sharma
  #Drown हे जिन्दगी तू कितना सोयेगी ।

#Drown हे जिन्दगी तू कितना सोयेगी । #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

रिश्ते हो गए बाजार में मंहगे अफसोस
ना अमीर खरीद पाया ना गरीब ॥
रिश्ते एक तरफा निभाये तो कब तक ।
ना अमीर समझ पाया ना गरीब ॥
हर चीज बिकती नजर आई बाजार में
भाव रिश्ते का अमीर लगा पाया ना गरीब ॥
कुछ ऐसे भी रिश्ते बनाया करो 1
उम्मीद किसी ना लगाया करो '
उम्मीद को टुटने से अमीर बचा पाया ना गरीब ॥

©Shakuntala Sharma
  #Problems  समस्या इन रिश्तों की

#Problems समस्या इन रिश्तों की #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

जिसका कोई इलाज नही प्यार वह बिमारी है।
प्यार के बदले प्यार मिले यह अजब खुमारी है ॥

©Shakuntala Sharma
  #HBDSonakshiSinha प्यार एक बिमारी है

#HBDSonakshiSinha प्यार एक बिमारी है #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

मुसाफिर कहते है जिन्दगी को
तो आना और जाना लगा ही रहेगा ॥
इस जन्म में ना सही अगले जन्म मे 
तेरा मेरा साथ तो बना ही रहेगा ॥
खुदा करे जन्नत में मुलाकात हो तो वहां 
पर सवालों का सिलसिला बना ही रहेगा ॥
पूछेगे हम से जुदा होने की वजह क्या थी।
कुछ उससे कुछ तुमसे शिखवा तो रहेगा ॥

©Shakuntala Sharma
  #hands  जन्नत में मुलाकात तो होगी तो सवालों का सिलसिला तो बना ही रहेगा ।

#hands जन्नत में मुलाकात तो होगी तो सवालों का सिलसिला तो बना ही रहेगा । #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

तेरे जाने के बाद हर पल तूझी से प्यार किया I
तेरे कदमों के निशा देखकर तेरे लौटने का इतजार किया ॥
महज तेरे कहने पर तेरी हर बात का एतबार किया ।
  लम्बी ठगर पर तन्हा चलकर खुद गिर गिर सफर तय किया ॥
तेरे जाने के बाद भी हर पल तुझी से प्यार किया ।

©Shakuntala Sharma
  #adventure तेरे जाने के बाद भी

#adventure तेरे जाने के बाद भी #शायरी

5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

जीवन एक चुनौति है इसे स्वीकार करो ।
जीवन एक खेल भी है इसे चुस्ती से खेलों ॥
जीवन एक लक्ष्य हैं अपने लक्ष्य पर नजर रखों ।
जीवन एक सफर भी है अपनी मंजिल पर बढ़ों ।
जीवन एक संघर्ष भी है अंत तक हिम्मत से लड़ो ।
जीवन एक  सागर भी हैं इसे तैर कर पार उतरो ।
जीवन एक धैर्य है इसमें सब्र से काम करते रहो ।

©Shakuntala Sharma
  #runaway उठो अपने लक्ष्य पर बढो '

#runaway उठो अपने लक्ष्य पर बढो ' #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile