White *जीवन का सत्य* सुगंध बिना सुमन अधूरा, जैसे नभ में चंद्र झुरमुरा। तृप्ति बिना मिले जो वरदान, वह केवल मिटता अरमान।। ध्येय बिना कर्म बेकाम, जैसे दीप बिना नहीं उजास। प्रसन्नता रहित जो जीवन, वह जल बिन सूखी प्यास।। *अशोक वर्मा "हमदर्द"* ©Ashok Verma "Hamdard" #जीवन