Nojoto: Largest Storytelling Platform

Couple quotes दिन में मुस्कुराऊ, रातों में तेरे ख्

Couple quotes दिन में मुस्कुराऊ,
रातों में तेरे ख्यालो में खो जाऊ ꫰
हम दोनों की एक
नई दुनिया मैं बसाऊ ꫰
जहाँ की रानी हो तुम
तुम्हरा राजा मैं बन जाऊ ꫰
केे करो हुकुम जो तुम,
और तुम्हारे सारे सपने पुरे कर जाऊ ꫰
सो कर उठो तुम,
तुम्हारे लिए सुबह की चाय मैं बनाऊ ꫰
प्यार से "जय" कहो तुम,
और तम्हारी रूह को मैं छू जाऊ ꫰
बने मोहब्बत की एक नई मिसाल हम,
मरने केे बाद भी
हर जन्म में 
हीर- राँझा जैसे नाम कहलाऊ ꫰꫰


Jayesh दिन में मुस्कुराऊ,
रातों में तेरे ख्यालो में खो जाऊ ꫰🌼❤
penned by: Jai
instagram: scribbled_papers_23
.
.
.
.
Couple quotes दिन में मुस्कुराऊ,
रातों में तेरे ख्यालो में खो जाऊ ꫰
हम दोनों की एक
नई दुनिया मैं बसाऊ ꫰
जहाँ की रानी हो तुम
तुम्हरा राजा मैं बन जाऊ ꫰
केे करो हुकुम जो तुम,
और तुम्हारे सारे सपने पुरे कर जाऊ ꫰
सो कर उठो तुम,
तुम्हारे लिए सुबह की चाय मैं बनाऊ ꫰
प्यार से "जय" कहो तुम,
और तम्हारी रूह को मैं छू जाऊ ꫰
बने मोहब्बत की एक नई मिसाल हम,
मरने केे बाद भी
हर जन्म में 
हीर- राँझा जैसे नाम कहलाऊ ꫰꫰


Jayesh दिन में मुस्कुराऊ,
रातों में तेरे ख्यालो में खो जाऊ ꫰🌼❤
penned by: Jai
instagram: scribbled_papers_23
.
.
.
.