Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दिन जताऊंगा.... तुमसे प्रेम अपना तुम्हें समक्

एक दिन जताऊंगा....
तुमसे प्रेम अपना 

तुम्हें समक्ष अपने बैठाकर
करूँगा शिकायत तुम्हारी 

चीखुंगा, चिल्लाऊंगा, 
तुम पर नहीं अधिकार,फिर भी जताऊंगा 

क्या लगता है तुम्हें "जिंदगी"
क्या सचमुच , मैं ऐसा कर पाऊंगा 

तुम सामने होगे तो , कहाँ ????
अरे, कहाँ मैं बावरा कुछ कह पाऊंगा 

देखूंगा तुम्हें, और, और
बस! देखता रह जाउंगा ! ! 

तुम तो परमप्रिय हो..
तुमसे रूठकर मैं कहाँ चैन पाऊंगा....!!

©Love Joshi #Affection #Love #lovejoshi #lovequotes #Poetry #Hindi #Nojoto #kavishala #nojotohindi #hindipoetry
एक दिन जताऊंगा....
तुमसे प्रेम अपना 

तुम्हें समक्ष अपने बैठाकर
करूँगा शिकायत तुम्हारी 

चीखुंगा, चिल्लाऊंगा, 
तुम पर नहीं अधिकार,फिर भी जताऊंगा 

क्या लगता है तुम्हें "जिंदगी"
क्या सचमुच , मैं ऐसा कर पाऊंगा 

तुम सामने होगे तो , कहाँ ????
अरे, कहाँ मैं बावरा कुछ कह पाऊंगा 

देखूंगा तुम्हें, और, और
बस! देखता रह जाउंगा ! ! 

तुम तो परमप्रिय हो..
तुमसे रूठकर मैं कहाँ चैन पाऊंगा....!!

©Love Joshi #Affection #Love #lovejoshi #lovequotes #Poetry #Hindi #Nojoto #kavishala #nojotohindi #hindipoetry