Nojoto: Largest Storytelling Platform
lovejoshi0920
  • 75Stories
  • 5.9KFollowers
  • 8.4KLove
    66.2KViews

Love Joshi

Connect with me on Instagram - @writer_love_joshi

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

मिल जाते हैं ख्यालों में, पर हकीकत में 
    करीब नहीं होते...

इश्क, चाय और बारिश... कमबख्त हर 
    एक के नसीब में नहीं होते..!!!

©Love Joshi #barish #Love #chai #lovejoshi #Nojoto #Hindi #nojotoquote #Quote #2liner #nojotohindi 

 sad shayari in hindi love shayari shayari on life love shayari hindi shayari love

#barish Love #chai #lovejoshi #Hindi #Quote #2liner #nojotohindi sad shayari in hindi love shayari shayari on life love shayari hindi shayari love

fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White  दिल को समझा लिया है, अब उसे भूल जाऊगा,
वो दर्द जो छुपा था, वो खुदा जाने कहाँ जाएगा।

यादें बिखरी हैं जैसे बिना रूप के फूल,
वो खिले थे जब तू था, अब वो बस खुशियों पर धूल।

जिंदगी की राहों में वो चलते थे साथ,
अब वो राहें अकेली हैं, चाहे हो दिन या रात।

दिल को समझा लिया है, अब उसे भूल जाऊगा,
वो दर्द जो छुपा था, वो खुदा जाने कहाँ जाएगा।

©Love Joshi दिल को समझा लिया है....

#Love #lovejoshi #lovequotes #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #Quote #Hindi #Poetry #Dil

दिल को समझा लिया है.... Love #lovejoshi #lovequotes #nojotohindi #Quote #Hindi Poetry #Dil #कविता

fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White मैंने जो सबसे कठिन सबक सीखा ,

वह है ... जाने देना
फिर वो बात हो, इंसान हो, या रिश्ता हो

©Love Joshi #sad_quotes #Love #lovejoshi #Quote #SAD #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi #sadquotes #kavishala
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White नींद से ताल्लुक टूट चुका है वरना जानते हम भी है, 

रात भर जागने से सुकून नहीं लौटा करता.

©Love Joshi #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi #Hindi  #Neend #Raat #Love #lovejoshi #lovehurts #Feeling
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White कभी तो, कुछ तो, वैसा हो,
जैसा मैंने सोचा हो

कभी न कभी, कुछ न कुछ, ऐसा अवश्य हो,
जो मेरे मन की कल्पना से भी सुंदर हो।

जो सपने मैंने सजोए, वो साकार हों,
जैसा मैंने सोचा, वैसा ही आकार हो।

जीवन की इस यात्रा में, कुछ पल तो ऐसे हों,
जब हर ख्वाहिश, हर आस, पूरी हो।

और जब अंतर्मन से यह आवाज आए,
कि हाँ, यही वो पल है, जिसे तूने चाहा हो।

©Love Joshi #flowers #Love #lovejoshi #lovequotes #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #Quote #Hindi #kavishala
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

उसके केश सजे गुलाब से,
खिलते फूलों का ताज लिए।
चमक रहे थे वो बाल उसके,
सूरज की पहली रोशनी में नहाए।

गुलाब की पंखुड़ियों सा कोमल,
उसके स्पर्श में थी मिठास।
बहारों का संगीत सुनाते,
जैसे हवा में घुली हो खुशबू उसकी आवाज।

उसकी आँखों में चमक थी ऐसी,
जैसे गुलाबों के बगीचे में भोर।
उसकी मुस्कान में छिपी थी,
जीवन की सरलता और प्यार की भोर।

उसके बालों पर गुलाब का खिलना,
बता रहा था एक नया सवेरा।
जीवन के हर रंग को चुनती,
वो चली अपनी राह पर, बिना किसी डरा।

©Love Joshi #Gulaab #Vo #Love #lovejoshi #lovequotes #nojotohindi #nojotoquote #Nojoto #poem #kavishala
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White प्यार की खोज में निकला हूँ, दिल लेकर कदमों में,
उर्दू हिन्दी के शब्दों से सजाऊँ, अपने जज्बातों को इनमें।

चाहत की महफिल सजी है, तेरे इंतजार में यहाँ,
तेरी एक झलक पाने को, मेरा दिल बेकरार है वहाँ।

तेरी मोहब्बत की तलाश में, ग़ज़ल बन जाऊँ,
तेरे इश्क में डूबकर, शायरी का शहजादा बन जाऊँ।

©Love Joshi #lonely_quotes #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #Love #lovejoshi #lovequotes #Hindi #poem #writing
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White अक्षय तृतीया का यह शुभ दिन आया,
सुख-समृद्धि का पैगाम लाया।
धरती ने ओढ़ी हरियाली की चादर,
खुशियों से भर दे हर एक की झोली।

अनंत का वरदान है यह दिन,
अमरता की आशा जगाए रखता।
धन-धान्य से भरे इस पर्व को,
हम सब मिलकर मनाएं रखता।

सोने की खरीदारी का भी है महत्व,
अक्षय धन की होती है आराधना।
इस दिन की गई हर शुभ कार्य,
सदा सफलता की ओर ले जाता।

तो आओ मिलकर इस पर्व को सजाएं,
अपने घर-आँगन को दीपों से जगमगाएं।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दें,
और एक दूसरे के सुख में शामिल हो जाएं।

©Love Joshi #akshaya_tritiya_2024 #Love #lovejoshi #lovequotes #Quote #nojotoquote #nojotohindi #Nojoto #Hindi #hindipoetry
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White दिल टूटा है, फिर भी साँसें चल रही हैं,
ज़िंदगी के सफर में, अब भी बढ़ रहा हूँ।

मौत से नहीं डरता, ना ही राह से भटका हूं,
कायर नहीं, शायर हूँ, दर्द को बयाँ करता हूं।

ज़ख्मों की स्याही से जो लिखा मैंने,
वो गजल मेरे दिल की, दुनिया को सुनाता।

टूटे हुए ख्वाबों के बीच भी,
उम्मीद की लौ को जलाए रखा है।

शायरी मेरी तकदीर, शब्द मेरे हथियार,
दिल की गहराइयों से, हर लफ्ज़ चुनता हूँ।

दिल के ज़ख्मों से निकली जो शायरी,
उसे सुनकर दुनिया भी रुक जाती है।

टूटे दिल की आहट में भी,
मेरी कलम नई उम्मीद जगाती है।

ज़िंदगी के हर मोड़ पर,
शायरी मेरा साथी, मेरा हमराज़ बन जाती है।

दर्द की इस महफ़िल में,
मेरी आवाज़ गूँजती, गज़ल बन जाती है।

शायर हूँ, दिल की गहराइयों से,
हर लफ्ज़ मेंरी ज़िंदगी की बात बताता है।

©Love Joshi #Sad_Status #Love #lovejoshi #lovequotes #Quote #Hindi #Poetry #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi
fb7da18b44ef26ef84c3c0cc284c0ff2

Love Joshi

White बस एक नजर तेरी, और मैं शायर हो गया,
तेरे प्यार की स्याही से, दिल का कागज रंग गया।

तेरी मोहब्बत में डूबकर, शब्दों ने भी प्यार पाया,
तेरा जिक्र ही जिक्र है, जब भी कलम चलाया।

तेरे इश्क में ऐसे बहा, हर लफ्ज़ शायरी बन गया,
तू मेरी रूह की रौशनी, तेरे बिना सब सुना।

तेरे करम से ही तो, मेरा ये दिल गुनगुनाया,
तेरे इश्क का जादू है, जो लव शायर बनाया।

©Love Joshi #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #nojotoLove #Love #lovejoshi #lovequotes #Poet #Poetry #Hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile