Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर्नाटका हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गया है मामला

कर्नाटका हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गया है मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा पहले एकल जज पीठ ने सुनवाई की किंतु मामला संवेदनशील समझकर न्यायमूर्ति कृष्ण पक्ष ने बड़ी पीठ का मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थाएं ने स्वयं की अध्यक्षता में दक्षता और पुलिस एवं मुस्लिम सहित तीन सदस्य वाली पीठ गठित कर दी वह सुनाई चल रही थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हस्तक्षेप से इनकार कर दिया हालांकि हाईकोर्ट के आदेश होते हैं यही मामला सुप्रीम कोर्ट में जरूरी सुन सुना जाएगा मुस्लिम लड़कियों की ओर से इस आधार पर याचिका दाखिल की गई है कि हिजाब पहनना उनका धर्म संगत मूलभूत अधिकार है और उसे रोकना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के अंतर्गत रात उनके अधिकारों का हनन है हिजाब शब्द का स्पष्ट उल्लेख तो धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ में नहीं है किंतु उसके सूर्य नूर की आयात 30 31 में दाता की महिलाओं नजर नीचे करके चले और अपना सिर एम शर्मा गांव को ढक कर रखें प्राचीन में जो सर के बालों को ढकते हुए तक आधा चेंज करने वाले एक वस्त्र है कर्नाटक में कर्नाटक शिक्षा अभियान लागू है जिसकी धारा 133 में प्रधान के सभी विद्यालय अपनी शिक्षा संस्था के लिए एक ड्रेस कोड लागू करेंगे

©Ek villain #हिजाब पर बेवजह का विवाद

#illuminate
कर्नाटका हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गया है मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा पहले एकल जज पीठ ने सुनवाई की किंतु मामला संवेदनशील समझकर न्यायमूर्ति कृष्ण पक्ष ने बड़ी पीठ का मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थाएं ने स्वयं की अध्यक्षता में दक्षता और पुलिस एवं मुस्लिम सहित तीन सदस्य वाली पीठ गठित कर दी वह सुनाई चल रही थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हस्तक्षेप से इनकार कर दिया हालांकि हाईकोर्ट के आदेश होते हैं यही मामला सुप्रीम कोर्ट में जरूरी सुन सुना जाएगा मुस्लिम लड़कियों की ओर से इस आधार पर याचिका दाखिल की गई है कि हिजाब पहनना उनका धर्म संगत मूलभूत अधिकार है और उसे रोकना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के अंतर्गत रात उनके अधिकारों का हनन है हिजाब शब्द का स्पष्ट उल्लेख तो धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ में नहीं है किंतु उसके सूर्य नूर की आयात 30 31 में दाता की महिलाओं नजर नीचे करके चले और अपना सिर एम शर्मा गांव को ढक कर रखें प्राचीन में जो सर के बालों को ढकते हुए तक आधा चेंज करने वाले एक वस्त्र है कर्नाटक में कर्नाटक शिक्षा अभियान लागू है जिसकी धारा 133 में प्रधान के सभी विद्यालय अपनी शिक्षा संस्था के लिए एक ड्रेस कोड लागू करेंगे

©Ek villain #हिजाब पर बेवजह का विवाद

#illuminate
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

#हिजाब पर बेवजह का विवाद #illuminate #Society