Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिजाब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिजाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबे हिजाब का मतलब, हिजाब का अर्थ, पीतल का हिजाब, बे हिजाब मतलब,

  • 34 Followers
  • 48 Stories

Ambika Mallik

#हिजाब Gyanendra Kumar Pandey Umme Habiba वंदना .... Kushal - कुशल 0 Sethi Ji Anshu writer Andy Mann Mili Saha Niaz (Harf) Rameshkumar Mehra Mehra poonam atrey R K Mishra " सूर्य " Kirti Pandey AMIT RAJPUT NIKHAT (दर्द मेरे अपने है ) Ashtvinayak Poonam Suyal

read more

Amit Singhal "Aseemit"

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

'हिजाब-ए-तकल्लुफ़' का आलम न पूछिये
वो आते हैं सामने और नज़रें उठाकर देखते भी नहीं!
🌹


 Pic credit Yq
#हिजाब 
#तकल्लुफ़ 
#yqshayrihindi  
#collabwithकोराकाग़ज़

Mysterious Girl

Komal Tanwar

collaborating with Kartikeya Chauhan 😊😊😊 #हिजाब #yqbaba #yqdidi # #tpmd Penman Diary

read more
गैर नहीं है वो चेहरा 
जो छुपा है हिजाब में 
बेनकाब नहीं करती वो खुद को 
कहीं दहशत ना फैल जाए 
इस बाजार में 
पर ये हसीन अदाओं को 
कब तक रखोगी हिजाब में 
ये बिजलियां हैं 
रूक ना सकेंगी नकाब में ।


- कार्तिकेय और कोमल collaborating with Kartikeya Chauhan 😊😊😊
#हिजाब 
#yqbaba #yqdidi # #tpmd Penman Diary

pramod malakar

#हिजाब क्रांति

read more
मैं 
ईरान में होने वाले
हिजाब क्रांति के
समर्थन में हूं!!

©pramod malakar #हिजाब क्रांति

पूर्वार्थ

हिज़ाब-🍁

खूबसूरती की मिसाल है,हिज़ाब में वो
 लड़किया
दिल से लेकर ज़िस्म तक बेदाग़ है वो
लडकिया

फ़रेब से हर ऐब से बेबाक रहती हैं
 फिर भी
 जब बात पर्दे की हो,क्यों सवाल है 
वो लडकिया

बेपर्दगी का दौर है,पर सोच हमारी
 और है
इस जिल्लातो के शहर में भी आबाद है 
वो लडकिया

सूरत के नुमाइश में,करते है जिस्म
 का कारोबार
तहजीब की लिबास पहन कर उससे
 अनजान है,ये लड़कियां

क्यों उठाते हो सवाल,हमारी इस
 नक़ाब पर
ढक लिया चेहरे को गर, क्या ख़राब है 
ये लडकिया

किसी ने सूरत,तो किसी ने जिस्म पर
नज़र डाली
दामन जो छुपा लिया गर,क्या गुनहगार
 है वो लडकिया

अपनी भी बहन को तुम यूँ,पर्दे में रख के
 देखो
चाँद की तरह चमकता,नूर बेहिसाब है
वो लडकिया

©purvarth #हिजाब

Abundance

पूर्वार्थ

हिज़ाब-
खूबसूरती की मिसाल है,हिज़ाब में वो, लड़किया
दिल से लेकर ज़िस्म तक बेदाग़ है वो,लडकिया
फ़रेब से हर ऐब से बेबाक रहती हैं, फिर भी
 जब बात पर्दे की हो,क्यों सवाल है 
वो लडकिया,बेपर्दगी का दौर है,पर सोच हमारी
 और है,इस जिल्लातो के शहर में भी आबाद है 
वो लडकिया,सूरत के नुमाइश में,करते है जिस्म
 का कारोबार,तहजीब की लिबास पहन कर उससे
 अनजान है,ये लड़कियां,क्यों उठाते हो सवाल,हमारी इस
 नक़ाब पर,ढक लिया चेहरे को गर, क्या ख़राब है 
ये लडकिया,किसी ने सूरत,तो किसी ने जिस्म पर
नज़र डाली,दामन जो छुपा लिया गर,क्या गुनहगार
 है वो लडकिया,अपनी भी बहन को तुम यूँ,पर्दे में रख के
 देखो,चाँद की तरह चमकता,नूर बेहिसाब है
वो लडकिया

©purvarth #हिजाब

Pratibha Dwivedi urf muskan

*मनमर्जी/अनुशासन/राजनीति/गणवेश/हिजाब/शिक्षण संस्थान*
धर्मनिरपेक्षता जिस देश का आधार है ।
सर्वधर्म समभाव जिसका भाव है 
उस देश में शिक्षण संस्थान की चर्चा का विषय हिजाब है !!!
जबकि होना यह चाहिए कि
शिक्षा-शिक्षण कैसा हो ???
अधिगम , शिक्षण विधि क्या हो ?
शिक्षक की योग्यता क्या हो??
शिक्षक चरित्र कैसा हो????
विद्यार्थी अनुशासन कैसा हो ?
बात देखिए कहाँ अटक गई,,
गणवेश में हिजाब हो ?/ ना हो ?
इस छोटी सी बात पर,,
बहस इतनी छिड़ गई,,
कि शिक्षण व्यवस्था ही,,
पूरी बाधित हो गई ।।

जबकि संविधान में शिक्षा और धर्म पहले से ही अलग हैं ।
साथ ही वर्ग विशेष की धार्मिक आस्थाएँ आहत ना हों ।
ये बातें भी समाहित है ।।
इसीलिए सरदार की पगड़ी , हिंदू का कलावा , ईसाई का क्रास ,
 मुस्लिम का हिजाब गणवेश में शामिल ना होकर भी शामिल रहे हैं ।
और सभी विद्यार्थी मिलकर एक संस्था में सँग-सँग पढ़े-बढ़े हैं ।
तो अब अचानक क्या हो गया ??
जो हिजाब पर तूल दे रहे सभी ।
क्यों ?शिक्षा में इस बात पर
राजनीति कर रहे सभी !!!
और अनुशासन के नाम पर बंदिशें थोप रहे सभी 

किसी के सिर और कान ढकने से
कौन सी आफत आ रही??
क्या सर्दी की पोशाक में ये शामिल नहीं होता है ??
अरे करना है तो इतना कर दो 
हिजाब को स्वेच्छा में शामिल कर दो ।
जिसको अनुकूल लगे धारण कर लें प्रतिकूल लगे तो त्याग दें ।
सिर और कान का पहनावा क्यों गणवेश में शामिल करते हो ।
कम से कम इन पर तो सबकी अपनी स्वेच्छा चलने दो ।

विविधताओं का देश है भारत इसे ऐसा ही रहने दो ।
हिल मिल कर सब एक रहें इस बात पर ही तूल दो ।

छोटी-मोटी बातों पर ना आपस में टकरार करो ।
गणवेश को मुद्दा बनाकर ना ज्ञान का बंटाढार करो ।
शिक्षण विधि और तकनीकें  प्रबल बनाकर ,,
बस विद्यार्थियों के भविष्य का श्रृंगार करो ।
बस विद्यार्थियों के भविष्य का श्रृंगार करो ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश ( 18 फरवरी 2022 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #हिजाब #गणवेश #यूनिफार्म #अनुशासन #शिक्षा #राजनीति #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे  Anita riya Kumari Rashmika safikhan Reena R singh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile