White समंदर मुट्ठी में लाना आसान नहीं होता मर मर के जी जाना आसान नहीं होता मजबूरियाँ ही तो ले जाती हैं उन राहों में जहाँ कदम रख पाना आसान नहीं होता टूटे दिल से न पूछो कि क्या हाल उसका अश्क मुस्कान से छुपाना आसान नहीं होता वो किस तरहा जीता होगा ये देखा जाये रेतों से प्यास बुझाना आसान नहीं होता आज का दौर और इस दौर की मांग तौबा अब हजारों में घर चलाना आसान नहीं होता शुरुआत में जोश बाद में रोष है मोहब्बत प्यार का रिश्ता निभाना आसान नहीं होता कह तो दिया पत्थर दिल मुझको ए दोस्त दिल को पत्थर बनाना आसान नहीं होता ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #ज़िंदगी