Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Mati Mera Desh मेरी माटी मेरा देश हमारा द

Meri Mati Mera Desh मेरी माटी मेरा देश



 हमारा देश तो जैसे गंगा सागर सा है
इसकी माटी तो अति पावन है
देवों की भी यह मानस माता है 
ये धरती मां  बंधुत्व भाव ही दिखलाती है

गंगा , जमुना और सरस्वती जी
वो संगम तट पर बहती नित धारा है
सांझ सकरे सिंधु चरण पखारे
कश्मीर मुकुट सा लगता प्यारा है

 मेरी माटी मेरा देश अलग सभी से 
बोली भाषा और भिन्न यहां गण वेश
 ये प्रेम से भरा हुआ अनेकता मे एकता का है 
एकता मे अनेकता का ये संसार यहां है 

पानी से पत्थर तक सब पूजे जाते हैं
कण कण मे भी मेरे प्रभु समझे जाते हैं
यहीं से खुलता सतयुग का प्रवेश द्वार है 
ऋषि मुनियों का  अब भी बसता संसार है

मुझे मेरी माटी मेरे देश पर गर्व है
मुझे इसके विशेष होने पर गर्व  है 
अखिल विश्व को भी समझा सकता हूं
क्यों है प्यारी मेरी माटी मेरा देश

©Shivkumar
  #MeriMatiMeraDesh #Nojoto #nojotohindi 



मेरी माटी मेरा देश