Find the Best संगम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंगमरमर कैसे बनता है, संगमरमर १ सल है, संगमरमर की मूर्ति मूल्य, संगमरमर की मूर्ति की सफाई, इलाहाबाद संगम पर शायरी,
Pooja Rai
उलझ कर के तेरी ज़ुल्फ़ों में यूं आबाद हो जाऊं, कि जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं ♥️ मैं यमुना की तरह तन्हा निहारूं ताज को कब तक, कोई गंगा मिले तो मैं प्रयागराज हो जाऊं 🚩 #संगम #प्रयागराज © Pooja Rai #good_morning
Rajnish Shrivastava
हे मां गंगा हम क्षमा चाहते दिल की बात कहना चाहते मानते हैं तुझको पतित पावनी फिर भी नादानी करते चले जाते मां के आंचल को गंदा करते कूड़ेदान समझने की भूल कर जाते हम तेरा जल पीते और नहाते फिर भी गंदगी डालते नहीं शरमाते ©Rajnish Shrivastava #संगम तट प्रयागराज
#संगम तट प्रयागराज
read moreDev Rishi
शीर्षक - संगम तट धरा पर अविरल निर्झर गंगा प्रवाह हो रही है सुमधुर सुन्दर सुखकर, अलौकिक तेज दिख रही है तेरे यादो में आंखों से बहती अश्रु दो चार बुंद मिल रही है गंगा के जैसे कई संगम तट है क्या तेरे भी है कोई..? संगम के तीरे कई तीर्थ स्थान भी मिलाते हैं, साधुओं की पोशाक में विभक्त भक्त भी मिलाते हैं कामनाएं, इच्छाएं, और अवसादों से भरे मन भी मिलाते है तो क्या मेरे दिल औ जिव्हा की एक दो शौहरत मिलेंगे..? ©Dev Rishi #संगम तीरे
#संगम तीरे
read moreबेजुबान शायर shivkumar
Meri Mati Mera Desh मेरी माटी मेरा देश हमारा देश तो जैसे गंगा सागर सा है इसकी माटी तो अति पावन है देवों की भी यह मानस माता है ये धरती मां बंधुत्व भाव ही दिखलाती है गंगा , जमुना और सरस्वती जी वो संगम तट पर बहती नित धारा है सांझ सकरे सिंधु चरण पखारे कश्मीर मुकुट सा लगता प्यारा है मेरी माटी मेरा देश अलग सभी से बोली भाषा और भिन्न यहां गण वेश ये प्रेम से भरा हुआ अनेकता मे एकता का है एकता मे अनेकता का ये संसार यहां है पानी से पत्थर तक सब पूजे जाते हैं कण कण मे भी मेरे प्रभु समझे जाते हैं यहीं से खुलता सतयुग का प्रवेश द्वार है ऋषि मुनियों का अब भी बसता संसार है मुझे मेरी माटी मेरे देश पर गर्व है मुझे इसके विशेष होने पर गर्व है अखिल विश्व को भी समझा सकता हूं क्यों है प्यारी मेरी माटी मेरा देश ©Shivkumar #MeriMatiMeraDesh #Nojoto #nojotohindi मेरी माटी मेरा देश
#MeriMatiMeraDesh #nojotohindi मेरी माटी मेरा देश
read moreAmit Singhal "Aseemit"
जितना आदर विश्वास मां गंगा के लिए मन में, उतना ही मां यमुना भी पवित्रता भर दें तन में। गंगा, यमुना और सरस्वती के अद्भुत संगम से, धरती पर ही स्वर्ग की अनुभूति हो कण कण में। ©Amit Singhal "Aseemit" #संगम
Savita Suman
#संगम जब सूरज अस्ताचल को जायेंगे जब पंछी लौट रहे होंगे घर को जब दीप जलेंगे मंदिर में घंटी के स्वर कानो में गुंजेंगे तब क्षितिज पर फैलेगी लाली हर घर लगे जैसे दिवाली तब संगम होगा राधे मोहन का और तीनों लोक मुस्काएंगे ©Savita Suman #tereliye #संगम
Kuldeep Shrivastava
माना कि दो किनारों का कभी "संगम" नहीं होता....... ❤️🧑🤝🧑❤️🧑🤝🧑❤️🧑🤝🧑❤️🧑🤝🧑❤️. . मगर साथ चलना भी तो "मुहब्बत" से कम नहीं होता...!! ©Kuldeep Shrivastava #संगम
Mamta Singh
प्रकृत्ति का मधुमास मन रहा प्रेम का अद्दभुत राग बज रहा शांत संयमित हाे जाओ सब सूरज चाँद का संगम हाे रहा कभी -कभी ताे ये अवसर आता है जब सारा अवराेध हट जाता है ताेड़ कर सारी बंदिशाें काे सूरज चाँद काे अपने पहलू मे ले आता है सूर्यग्रहण #चाँद#संगम#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqdada#yq
Tiger Santosh Nair rewa
खुद बदल जाओ तो ठीक है नहीं तो वक्त बदलेगा तो बहुत तकलीफ होगी #nojato #motivatation #संगम #treanding
read more