Nojoto: Largest Storytelling Platform

थिएटर वो जगह है इस जहान 🌍 में जहाँ माँ की गोद 🤱

थिएटर वो जगह है इस जहान 🌍 में 
जहाँ माँ की गोद 🤱 रूपी सीटों 💺 पर बैठकर 
हम भूल जाते है जीवन के दुःख दर्द 🥺 तकलीफों को 
हंसते😂 मुस्कराते 🙂 है और रोते 😭भी  है कभी-कभी 
समझ जाते है प्यार ❤ इश्क -मोहब्बत ❣️की भाषा 
महसूस कर पाते  है दया करुणा ममता🤰 की भावना अनुभव कर पाते है त्याग😌 और समर्पण😌 की महानता
जान जाते है खुद को 😀 और पाते है खुद की पहचान 
समझ पाते है जीवन में रिश्ते-नाते👨‍👩‍👧‍👧 दोस्तों 👭 की जरूरत पाते है अन्याय के खिलाफ 🙅‍♀️लड़ने का साहस- हिम्मत देखते है बुराई पर अच्छाई 🙏 सच्चाई की जीत का संदेश 📧 पाते है समस्याओं से  लड़ने ✊️ का जोश जुनून 😇 हौसला और कभी न थकने 🏃‍♀️ कभी न रुकने🚶‍♀️हार न मानने का ज़ज्बा 🦸‍♀️ जीवन में कुछ नया 👩‍💻 करने और आगे 🚶‍♀️बढ़ने की प्रेरणा भी इसलिए SAVE THEATRE 📽🎞 CINEMA 🎬 🌍 में हर जगह.........

©Ivanka Gupta
  #theatreday #Ivanka Gupta