Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे आईने मैले

हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे
आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे

उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी
एक हम भी उसकी हर अदा पर मरते रहे

वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को
और छुप छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे

दुनिया से लड़कर लाया तक़दीर हाथों में
मगर याद में उसकी लम्हा लम्हा बिखरते रहे ! हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे
आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे

उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी
एक हम भी उसकी हर अदा पर मरते रहे

वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को
और छुप छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे
हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे
आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे

उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी
एक हम भी उसकी हर अदा पर मरते रहे

वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को
और छुप छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे

दुनिया से लड़कर लाया तक़दीर हाथों में
मगर याद में उसकी लम्हा लम्हा बिखरते रहे ! हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे
आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे

उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी
एक हम भी उसकी हर अदा पर मरते रहे

वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को
और छुप छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे

हम दुनिया की निगाहों से इस क़दर डरते रहे आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी एक हम भी उसकी हर अदा पर मरते रहे वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को और छुप छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे #Quotes #Love #story #thought #Prem #poem #nojotohindi #sayari #nojotoapp #nojotonews