Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता हैं कभी भी न उस इंसान को मत खोना जिसने तुम्हा

पता हैं कभी भी न उस इंसान को मत खोना 
जिसने तुम्हारे वक्त की इज्जत की हो ।
तुम्हारे Bussy Shedule को समझता हो 
और तुम्हारा हर वक्त इंतजार किया हो ।
समझ रहा हो तुम्हें , तुम्हारी बातों को ,
और तुम्हारे ज़ज्बात को ।
उसे चाहिए तो तुम्हारा बस 5 min 
जिसमे वह यह जान सके कि तुम ठीक हो 
तुम्हें कोई दिक्कत तो नही हैं 
और ये बता सके कि 
वह तुम्हारा इंतजार कर रहा हैं ।
इंतजार कर रहा हैं कि कब तुम ये बोलोगें 
"मैं सिर्फ तुम्हारा हूं" ।
कभी नही खोना उस इंसान को जो तुम्हारी
कदर कर रहा हों ।

©Rajshi Raj
  #achievement #नही #खोना #उस #इंसान #को