Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस वास्ते तो दूसरों में जम नही रहा में जिस जगह रहा

इस वास्ते तो दूसरों में जम नही रहा
में जिस जगह रहा हूँ कभी कम नही रहा

मंजिल का निशान नही और इस तरफ
बहता है खून एड़ियो से थम नही रहा

हँसता हूँ इसलिए कोई गम नही मुझे
रोता हूँ इसलिए तेरा ग़म नही रहा

थोडे से इख़्तिलाफ़ पर चीखे हो इस कदर
शायद तुम्हारी गुफ़्तगू में दम नही रहा

ऐसा लगे खिंचता है मुझको आसमान
कोई कदम मेरा जमीन पर जम नही रहा

©Andy Mann
  #अन्तस्