Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दिल के नगर मैं अपना घर बसा लूं मुझे बनने को

तेरे दिल के नगर  मैं अपना घर बसा लूं
मुझे बनने को तुम बन सकती जी कुछ भी
लेकिन तुम हां करो तो मैं तुम्हे अपने दिल की रानी बना लूं
और हां याद रखना ना मत कह देना मुझे 
क्योंकि तुम्हारे बिना कहीं मैं फांसी न लगा लूं

©Raj Thakur
  #रहकर