Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीदी सुनो जरा.... आज तुम्हारी शादी है बहुत कुछ बोल

दीदी सुनो जरा....
आज तुम्हारी शादी है बहुत कुछ बोलना चाहती हूं लफ्जों की कमी सी है,
जा रही हो जिंदगी से दिल में ये खलबली सी है 
फिर भी कुछ लाइनें लिखी हैं मैंने तुम्हारे लिए गौर फरमाना...
बहन नहीं मेरी जान हो तुम, मेरी हर गलती का समाधान हो तुम।
दुखों में तुम मेरे साथ थी और सुखों में सर पे रखती हाथ थी,
थकने पर सहारा दिया तुम्हारी डांट में भी कुछ तो बात थी।
अपने दिल की सारी बात बिना डरे मैं तुमसे कह पाऊं,
यूं तो मेरी कोई औकात नहीं है की मैं तुम्हारे प्यार को अपने लफ्जों में बयां कर पाऊं।
ख़्याल रखा तुमने मेरा मां के जैसा टूटने ना दिया ध्यान रखा पापा के जैसा,
जब जब लगी ठोकर मुझे गिरने से पहले संभाला भगवान जैसा।
अब तुम्हारी जिंदगी की नई शुरुआत है, नए लोगों का साथ है 
जाना जरूरी है तुम्हारा लेकिन ये मेरे जीवन में एक खोखलेपन का आगाज है। 
नए रिश्ते बनेंगे नए बंधन जुड़ेंगे, खुश रहो तुम बस ये हर वक्त हम दुआ करेंगे।
माफ कर देना मुझे कभी नादानी में कभी गुस्से में मैंने दिल दुखाया है बहुत आपका,
बाद में दिल आपसे ऐसा बोलने के लिए बहुत रोया है माफ किया हर बार मुझे ये बड़प्पन है आपका।
कोई शिकवा हो अभी भी आपके दिल में तो माफ कर देना मुझे, लगा दो थप्पड़ सीने से लगा लेना मुझे।
याद बहुत आओगी तुम हमेशा कमी खलेगी तुम्हारी,
संभल जाएंगे संभलते संभलते चिंता न करना हमारी।

जीजू आपसे एक बात कहनी थी .....
मेरी बहन का दिल बच्चों जैसा है बात बात पे दुख जाता है,
आ जाएगा खालीपन उसकी जिंदगी में टूटने को जो मां से नाता है,
इस नए जीवन में आप ही उसके सबसे करीब रहोगे संभाल लेना उसे, 
साथ नहीं छोडोगे उसका आपको करना मुझसे ये वादा है।

©Prashant kumar एक दोस्त की  बहन की शादी है तो उसके लिए ये कुछ लाइनें लिखी हैं जरा गौर फरमाइएगा #sadquotes #sister #marrige #pain #Love
दीदी सुनो जरा....
आज तुम्हारी शादी है बहुत कुछ बोलना चाहती हूं लफ्जों की कमी सी है,
जा रही हो जिंदगी से दिल में ये खलबली सी है 
फिर भी कुछ लाइनें लिखी हैं मैंने तुम्हारे लिए गौर फरमाना...
बहन नहीं मेरी जान हो तुम, मेरी हर गलती का समाधान हो तुम।
दुखों में तुम मेरे साथ थी और सुखों में सर पे रखती हाथ थी,
थकने पर सहारा दिया तुम्हारी डांट में भी कुछ तो बात थी।
अपने दिल की सारी बात बिना डरे मैं तुमसे कह पाऊं,
यूं तो मेरी कोई औकात नहीं है की मैं तुम्हारे प्यार को अपने लफ्जों में बयां कर पाऊं।
ख़्याल रखा तुमने मेरा मां के जैसा टूटने ना दिया ध्यान रखा पापा के जैसा,
जब जब लगी ठोकर मुझे गिरने से पहले संभाला भगवान जैसा।
अब तुम्हारी जिंदगी की नई शुरुआत है, नए लोगों का साथ है 
जाना जरूरी है तुम्हारा लेकिन ये मेरे जीवन में एक खोखलेपन का आगाज है। 
नए रिश्ते बनेंगे नए बंधन जुड़ेंगे, खुश रहो तुम बस ये हर वक्त हम दुआ करेंगे।
माफ कर देना मुझे कभी नादानी में कभी गुस्से में मैंने दिल दुखाया है बहुत आपका,
बाद में दिल आपसे ऐसा बोलने के लिए बहुत रोया है माफ किया हर बार मुझे ये बड़प्पन है आपका।
कोई शिकवा हो अभी भी आपके दिल में तो माफ कर देना मुझे, लगा दो थप्पड़ सीने से लगा लेना मुझे।
याद बहुत आओगी तुम हमेशा कमी खलेगी तुम्हारी,
संभल जाएंगे संभलते संभलते चिंता न करना हमारी।

जीजू आपसे एक बात कहनी थी .....
मेरी बहन का दिल बच्चों जैसा है बात बात पे दुख जाता है,
आ जाएगा खालीपन उसकी जिंदगी में टूटने को जो मां से नाता है,
इस नए जीवन में आप ही उसके सबसे करीब रहोगे संभाल लेना उसे, 
साथ नहीं छोडोगे उसका आपको करना मुझसे ये वादा है।

©Prashant kumar एक दोस्त की  बहन की शादी है तो उसके लिए ये कुछ लाइनें लिखी हैं जरा गौर फरमाइएगा #sadquotes #sister #marrige #pain #Love