Nojoto: Largest Storytelling Platform
spyderthetrapkin3543
  • 136Stories
  • 132Followers
  • 1.7KLove
    6.5KViews

Prashant kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

White 
आत्मसम्मान से समझौता यानी पहचान का अंत ।

आत्मसम्मानेन सह आपोषणं, अस्मितायाः समाप्तिः इति अर्थः।

Compromising self-respect means the end of identity.
.
.
.
.
.
.

©Prashant kumar #love_shayari #nojatohindi #zindgi
#pyar #dhokha #Aatamsamman #samjota
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

White  किसी से झूठे वादे मत करना क्योंकि एक टाइम वो बाद वादे टूट जाते हैं।
वो झूठे वादे किसी भी रिश्ते में हो सकते हैं --दोस्ती प्यार कुछ भी...

और जब वादे टूटते हैं ना तो एक और चीज टूटती है वो है सामने वाले का इस दुनिया पर भरोसा.....

फिर वो इंसान किसी के सच्चे वादे पर भी भरोसा नहीं कर पाता इस दुनिया से उसका विश्वास उठ जाता है।
फिर वो इंसान केवल खुद को Importence देता है और खुद के Emotion and Feelings की care करता है।

And at this ponit दुनिया उसको Selfish, Emotionsless ही समझती है।

और जब तुम्हें कोई ऐसा इंसान मिले ना जो खुद को Importence दे रहा हो और जो अकेला रहना Prefer हो। 

तो उसको Judge करने से पहले ये ख्याल अपने जेहन में जरूर रखना की ये मतलबी दुनिया के झूठे वादों को झेलने के बाद इस हालत में पहुंचा है ।
.
.
.

©Prashant kumar
  #Night #nojohindi #akela #tanhai #alone #introvert #tutealfaz
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

White  किसी से झूठे वादे मत करना क्योंकि एक टाइम वो बाद वादे टूट जाते हैं।
वो झूठे वादे किसी भी रिश्ते में हो सकते हैं --दोस्ती प्यार कुछ भी...

और जब वादे टूटते हैं ना तो एक और चीज टूटती है वो है सामने वाले का इस दुनिया पर भरोसा.....

फिर वो इंसान किसी के सच्चे वादे पर भी भरोसा नहीं कर पाता इस दुनिया से उसका विश्वास उठ जाता है।
फिर वो इंसान केवल खुद को Importence देता है और खुद के Emotion and Feelings की care करता है।

And at this point दुनिया उसको Selfish, Emotionsless ही समझती है।

और जब तुम्हें कोई ऐसा इंसान मिले ना जो खुद को Importence दे रहा हो और जो अकेला रहना Prefer हो। 

तो उसको Judge करने से पहले ये ख्याल अपने जेहन में जरूर रखना की ये मतलबी दुनिया के झूठे वादों को झेलने के बाद इस हालत में पहुंचा है ।
.
.
.

©Prashant kumar #Night #nojohindi #akela #tanhai #alone #introvert #tutealfaz
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

White  
Life ka fact ---


आज के ज़माने में 
दोस्ती नाम की भीड़ से ज्यादा अपनापन तो अजनबियों में दिखाई देता है,
क्योंकि अनजान नजरें राह चलते अक्सर हाल चाल पूछ लिया करती हैं।

जिन लोगों को तुम बहुत ज्यादा अहमियत देते हो ना
 उनके लिए अक्सर उनका ही importent होता है-
उनकी feelings 
उनके emotions 
उनकी बातें
तुम्हारे लिए उनके पास कुछ नहीं होता ।

अगर तुम्हें उनकी किसी हरकत का बुरा भी लगे ना 
तो भी तुम्हें चुप ही रहना होगा क्योंकि उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता। 

और गलती से बोल दिया की तुम्हें बुरा लगा है
 या तो वो मजाक बनाएंगे या बोल देंगे की तुम उन्हें ताना मार रहे हो ।

That's why being alone is best. At the end mental peace remains.
.
.
.
.

©Prashant kumar #SAD #alone #Zindagi #experience #fact
#nojohindi
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

लोग कहते हैं की अकेला रहना सबसे अच्छा होता है, लेकिन i think अकेले रहना impossible है ।

जिंदगी में बहुत से पड़ाव ऐसे आते हैं जहां किसी ना किसी का साथ चाहिए होता है। कोई ऐसा जो हमारा support system बन सके। 

किसी का साथ इसलिए नहीं चाहिए होता की हमें हमारी problams को solve करना नहीं आता ।

 बस एक ऐसा शक्श जिंदगी में जरूर होना चाहिए 
-- जिसके सामने खुल के खुद को रखा जा सके,
-- जिसके सामने आंसू छुपाने ना पड़े ,
-- जो आवाज या masaage से ही दिल का हाल समझ जाए,
-- जिसके साथ सुकून हो, अपनेपन का एहसास हो ,

ऐसा एक इंसान तो सभी की जिंदगी में होना ही चाहिए ।


अकेले रहते हैं ना तो
-- problems से लड़ते लड़ते थक जाते हैं फिर भी सुकून नहीं मिलता ।
-- ना तुम अकेले रो सकते हो क्योंकि पता होता है ना तो कोई आंसू पोंछने के         लिए  हाथ आएगा और ना ही किसी का कंधा होगा जिसपे खुल के आंसू बहा सके।


इसलिए जो आपका सुकून हो या जो आपको सुकून मानता हो हमेशा उसके साथ रहना । कोशिश करना की वो चाहे दुनिया के सामने मुस्कुराता हो लेकिन वो जब भी तुम्हारे पास आए तो अपने दिल की किताब को खोल कर ही आए।

©Prashant kumar #oddone #akelapan #saathi #sukun #dosti #mohobbat
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

न जाने क्यों हर रिश्ते में मैंने,
खुद को अकेला पाया हैं।

शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी कोई भी मुझे समझ नहीं पाया है।

सभी को खुद से ज्यादा अहमियत दी है मैंने,
फिर भी हर किसी से मुझे ठुकराया है।

जिसकी खुशियों की खातिर कुर्बानियां दी,
उसी से नजरंदाज होने का जख्म पाया है।

कहते हैं अपना किया हुआ कभी गिनाया नहीं करते,
लेकिन बिना वजह साथ छोड़ जाना किसने अच्छा बताया है।
.
 
.
.
.
.

©Prashant kumar #hillroad #alone #badkismat #akela #dosti #pyar #zindgi #jeena
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

तेरी मुस्कान के अलावा सारा जमाना सादा लगा,
रात का चांद भी पूनम का सा लगा।

होने को तो और भी नजारे हैं इस दुनिया में देखने को,
लेकिन तेरी मासूमियत के आगे सब कुछ फीका सा लगा।

यूं तो तारीफ करने के बहुत सारे तरीके होते हैं,
लेकिन देखा जबसे चेहरा तेरा , लफ्जों की कमी सी है
मैं खुद ही खुद को ठगा सा लगा । 

शर्म से पलकों को झुका लिया, फिर धीरे से मुस्कुरा दिया,
लहराई जो जुल्फें तेरी खुदा का सा सहारा लगा।


.
.
.
.

©Prashant kumar #happyteddyday #tarif #Pyar #dosti #zindgi #yaari #cute #beauty
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

मैं नही कह रहा की हर बात समझ, 
मगर मेरे दिल के थोड़े से जज्बात तो समझ।

गुमसुम सी मेरी शख्शियत है,डरता हूं मैं अपनों को खोने से,
बयां नहीं कर पाता मैं अपने सारे जज़्बात कुछ खुद भी समझ।

माना गलतियां बहुत सी करता हूं मैं,
उनके पीछे की मेरी नियत को भी समझ।

चाहता हूं छू ना पाए एक भी गम तुझे,
तेरा साथ जरूरी है मेरे लिए इतनी सी तो बात समझ।

तेरी खुशी के लिए हाजिर है मेरी जान भी,
तेरी मुस्कुराहट है ताकत मेरी ये बात भी तो समझ।

हमेशा तेरे जज़्बात समझने की कोशिश करता हूं मैं,
मुझे भी तो कोई हाल पूछने वाला चाहिए ये बात तो समझ।

खोया खोया रहता हूं दिन में बहुत,
मेरी कटती नहीं है रात समझ।

अकेले तन्हा सा बैठा रहता हूं,
जल रही है रूह मेरी अकेलेपन की आग में समझ।

अभी और भी जलेगा दिल ये मेरा,
अभी नहीं हुई सुकून वाली बरसात समझ।
।
।
।
।
।

©Prashant kumar #Soul #Samajh #zindgi #akelapan #dosti #Yaari
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

bench किताबों से सीखा है दुनिया ने जीना,
मैंने ज़िंदगी से सीख खुद की कहानी में पिरोया है।

लाख गलतियां करके भी माफी मिल जाती  है दुनिया को,
मैंने तो एक गलती की वजह से खुद का वजूद खोया है।
.
।
।
।
।
।
 । 
।
।
।

©Prashant kumar #Bench #zindgi #vajud #love #duniya
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

लगाव ही पीड़ा की जड़ है-

जब हमें किसी से लगाव हो जाता है तो हमारी उससे उम्मीदें जुड़  जाती हैं,
हम उसकी छोटी से छोटी बात पे ध्यान देते हैं और उसकी हर हरकत को खुद से जोड़ लेते हैं,
जिससे गलतफहमियां पैदा होती हैं और रिश्ते के साथ साथ इंसान भी अंदर से खत्म होने लगता है।
इसलिए अकेले रहना सबसे उत्तम विकल्प है।

अकेले रहो खुद की मर्जी से ना की अंदर से खत्म होकर....
ना किसी से उम्मीदें ना किसी से शिकवा होगा, 
रहना सीख ले अकेले तू ही तेरे हर मर्ज की दवा होगा।
भरोसा कायम रखना है तुझे तेरे मां बाप का,
हर मुसीबत में थामने वाला उनका ही हाथ होगा।



Attachment is the root of pain-

When we fall in attachment with someone, we have expectations from him.
We pay attention to the smallest things about him and relate his every action to ourselves.
which leads to misunderstandings and along with the relationship,
 the person also begins to perish from within.
Therefore living alone is the best option.

Be alone by your own will and not by being destroyed from within.
No expectations from anyone, no complaints to anyone.
Learn to live alone, you will be the medicine for all your problems.
You have to maintain the trust of your parents,
Their hand will be the one to hold you in every trouble.

©Prashant kumar #coldwinter #alone #sukun #khushi #Zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile