Nojoto: Largest Storytelling Platform

#नही बचाने आएंगे अब कृष्ण# नही बचाने आएंगे अब कृष

#नही बचाने आएंगे अब कृष्ण#
नही बचाने आएंगे अब कृष्ण,ध्रुपद सुताओं को चीर हरण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
समय हो चला है अब निज हाथों में शस्त्र उठाने को,
तोड़ो जंघा उनकी जो सोचे इसमें तुमको बिठाने को।
नही रही तुम शक्तिहीन अब,निकलो अपने आवरण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
रुदन और चित्कार से समस्या अब हल न हो पाएगी,
लिखो गाथा अपनी तलवार से जिसको दुनिया गाएगी।।
दुष्कर्मी का नाश करो अब तुम अपने निज प्रण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
नही रही अब अबला तुम,सबला बनकर वार करो,
थरथर कांपे शत्रु ऐसी अब रण में तुम हुँकार भरो।।।
नही लगेगा पाप तुम्हे अधर्मी के भक्षण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
       
                                             -सौरभ दुबे “संकल्प”
                                               १८/०७/२०२१

©Saurabh Dubey #नहीं बचाने आएंगे अब कृष्ण
#नही बचाने आएंगे अब कृष्ण#
नही बचाने आएंगे अब कृष्ण,ध्रुपद सुताओं को चीर हरण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
समय हो चला है अब निज हाथों में शस्त्र उठाने को,
तोड़ो जंघा उनकी जो सोचे इसमें तुमको बिठाने को।
नही रही तुम शक्तिहीन अब,निकलो अपने आवरण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
रुदन और चित्कार से समस्या अब हल न हो पाएगी,
लिखो गाथा अपनी तलवार से जिसको दुनिया गाएगी।।
दुष्कर्मी का नाश करो अब तुम अपने निज प्रण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
नही रही अब अबला तुम,सबला बनकर वार करो,
थरथर कांपे शत्रु ऐसी अब रण में तुम हुँकार भरो।।।
नही लगेगा पाप तुम्हे अधर्मी के भक्षण से,
चंडी बन दुशासनों को मुक्त करो अब तुम जीवन और मरण से।।
       
                                             -सौरभ दुबे “संकल्प”
                                               १८/०७/२०२१

©Saurabh Dubey #नहीं बचाने आएंगे अब कृष्ण