Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपके हुस्न ने हमें मदहोश कर दिया, बुढ़ापे में दिल

आपके हुस्न ने हमें मदहोश कर दिया,
बुढ़ापे में दिल में जोश भर दिया।
नैनो के खंजर से वार कर दिया,
मेरे दिल को तूने तार तार कर दिया।
मंद मंद मुस्काती रही,
आंखों से आंखें टकराती रही।
बेवफाई करके तूने दिल तोड़ दिया,
आंखों को तूने आंसुओं के हवाले कर दिया।
गैरों से ताल्लुक रखती रही,
शर्मसार मोहब्बत को करती रही।
नुमाइश बदन की वह करती रही,
करके बदनाम हमारे दिल से खेलती रही।
चरित्र उसने साबित कर दिया,
हवस का पैमाना उसने पर कर दिया।
हमने शर्म के मारे घर से
बाहर निकलना बंद कर दिया,
जख्म जो दिल पर तुमने गहरा दिया।

©Shishpal Chauhan
  #हुस्न का जादू

#हुस्न का जादू #कविता

90 Views