Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने अंजाने में गुजरते हुए इस साल में मेरी वज़

जाने अंजाने में 
 गुजरते  हुए इस साल में 
मेरी वज़ह से
 
                         किसी का दिल दुखा हो 
                           आँख में आंसू आए हों या 
                           मेरी किसी भूल पर मन में 
                               क्रोध ईर्ष्या तनाव एवं अशांति 
                      का भाव आया हो 

 तो में ईश्वर दुआ करूँगा 
हे ईश्वर 🙏 

                              आने वाले इस नए साल में 
                                   उनको सुख शांति व सुकून देना 
                           जीवन में समृद्धि देना 🙏
                आशीष देना 🙏
                      सुभ आशीष देना 🙏

©Rajeev R.K
  #दुआ  #सुख_शांति #समृद्धि