Nojoto: Largest Storytelling Platform

नई उम्मीदों के साथ नए साल का आगाज़ कुछ यूं करे कि

नई उम्मीदों के साथ 
नए साल का आगाज़ कुछ यूं करे कि

सपने नए बुने ज़रूर पर 
पुराने ख़ाब भी पीछे ना छूटे

गलतियाँ पिछली दोहराये नहीं और 
कदम नए सोच समझके उठाए

चिंता अपनों की करे पर 
दामन ख़ुद का भी न छूटे

दोस्त नए हो या पुराने 
बस यारियां यूँ ही बरकरार रहे

मन ख़ुश रहे और तन तंदुरस्त रहे

नए साल की नई ऊर्जा के साथ 
आपका जीवन ख़ुशियाँ और सुकून 
से भरा रहे ऐसी शुभकामनाएँ

©Dips Writeups
  #dipswriteups #notjustwords #Ďìþţî #BěěţêĹãmhęîñ #हैप्पीन्यूएर2023