एक अजनबी हसीना से कुछ बातें हुई कुछ मुलाकातें हुई, सिलसिला यू दोस्ती का आगे बढ़ा, इजहार हुआ इकरार हुआ, उसकी नशीली आँखों से मुझे प्यार हुआ, खुश थे हम दोनों एक दूजे को पा कर, एक दूजे के प्यार मे जहां को भुला कर, फिर जाने किसकी लगी नजर, वो मुझसे गयी बिछड़, अब तो दिन रात आहें भरता हूँ, मिला दे ए खुदा उसे बस ये ही फरियाद करता हूँ | Lakshmi singh 🧚♀️Ruchika🧚♀️ Bhavana Pandey