जब मै अपनी दलील देता हूं तो मै सच्चा लगता हूं, जब वो अपनी दलील रखता है तो वो सच्चा लगता है। सच को ज़िन्दा रखना है तो दोनो को अलग-२ सुनना, ये भी एक तरीका है झूठ को दफनाने का, दोनो को जुदा जुदा रखना।