Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी के दीवानों में , शेखर थे

आजादी के दीवानों में ,
                    शेखर थे आजाद।
संग चलें थे भगत सिंह भी , 
                     करते जिंदाबाद ।।
गोरों से बचने की खातिर , 
                खुद से ली थी कौल ।
अपने सिर में गोली मारी ,
                  अपनी ही पिस्तौल ।।
पंद्रह कोड़ो की सजा मिली , 
                 किया स्वयं पर नाज ।
स्वतंत्रता को पिता बताया ,
                  और किया आगाज ।।
गोरों को लोहा चुगवाया , 
                    बना लिया समुदाय ।
हर गोरे के हाथों से सब , 
                    छीन लिया व्यसाय ।।
जितना आत्याचार किया था , 
                  उसका लिया हिसाब ।
घुटनों के बल दौड़े फिर वह , 
                      ऐसा दिया जवाब ।।
नाम अमर कर गये जगत में
                       वो थे वीर सपूत ।
बच्चा बच्चा बोल रहा है 
                       तुम्हीं हिंद के पूत ।।
        
                  महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 🙏🌹सादर समीझार्थ🌹🙏

पटल    आनन्द समूह अटूट रिश्ते🌷
विषय    -  शेखर आजाद 🇮🇳
मात्रा भार  -   16 -11


आजादी के दीवानों में ,
आजादी के दीवानों में ,
                    शेखर थे आजाद।
संग चलें थे भगत सिंह भी , 
                     करते जिंदाबाद ।।
गोरों से बचने की खातिर , 
                खुद से ली थी कौल ।
अपने सिर में गोली मारी ,
                  अपनी ही पिस्तौल ।।
पंद्रह कोड़ो की सजा मिली , 
                 किया स्वयं पर नाज ।
स्वतंत्रता को पिता बताया ,
                  और किया आगाज ।।
गोरों को लोहा चुगवाया , 
                    बना लिया समुदाय ।
हर गोरे के हाथों से सब , 
                    छीन लिया व्यसाय ।।
जितना आत्याचार किया था , 
                  उसका लिया हिसाब ।
घुटनों के बल दौड़े फिर वह , 
                      ऐसा दिया जवाब ।।
नाम अमर कर गये जगत में
                       वो थे वीर सपूत ।
बच्चा बच्चा बोल रहा है 
                       तुम्हीं हिंद के पूत ।।
        
                  महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 🙏🌹सादर समीझार्थ🌹🙏

पटल    आनन्द समूह अटूट रिश्ते🌷
विषय    -  शेखर आजाद 🇮🇳
मात्रा भार  -   16 -11


आजादी के दीवानों में ,