Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नहीं होता आसान लड़का होना भी, जिसे कहती है द

White नहीं होता आसान लड़का होना भी,
जिसे कहती है दुनिया बहुत कठोर है वो, 
जो रखता है ख़ुद के ग़मों को अंदर ही अपने,
कहे बिना बहुत कुछ सह जाता है वो,
छोटा था तो घर का शहज़ादा रहा था वो,
बड़ा होते ही जिम्मेदारियों के बोझ से दबता गया वो, 
चेहरे पर हंसी लेकर घर से निकलता है जिस तरह,
शाम को आता भी वापिस उसी तरह है वो,
जो झेला पूरे दिन उसने बाहर,
 अपना हाल किसे सुनाए वो,
 दुःख, तकलीफ़ उसको भी होती है, 
पर न चाह कर भी किसे बताए वो, 
उसका रोना किसी को गवारा नहीं,
कोई तो बताओ किसके आगे रोए वो ??
उम्मीदें घरवालों को होती है उस बेटे से ही, 
किसी को ना उम्मीद भी नहीं करना चाहता वो,
कभी जेब खाली तो कभी पेट खाली, 
ख़ुद से लड़ता रहता है वो,
उसको भी ताने सुनने पड़ते हैं सबके,
थोड़ा थोड़ा रोज़ मरता है वो,
कोशिश तो वो आख़िरी दम तक करेगा,
थक कर हार नहीं मानेगा वो,
पर किस्मत में उसकी,
 संघर्ष ही सहना लिखा हो, 
तो बताओ क्या ही करे वो??
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #sad_quotes #Nojoto #manrights
White नहीं होता आसान लड़का होना भी,
जिसे कहती है दुनिया बहुत कठोर है वो, 
जो रखता है ख़ुद के ग़मों को अंदर ही अपने,
कहे बिना बहुत कुछ सह जाता है वो,
छोटा था तो घर का शहज़ादा रहा था वो,
बड़ा होते ही जिम्मेदारियों के बोझ से दबता गया वो, 
चेहरे पर हंसी लेकर घर से निकलता है जिस तरह,
शाम को आता भी वापिस उसी तरह है वो,
जो झेला पूरे दिन उसने बाहर,
 अपना हाल किसे सुनाए वो,
 दुःख, तकलीफ़ उसको भी होती है, 
पर न चाह कर भी किसे बताए वो, 
उसका रोना किसी को गवारा नहीं,
कोई तो बताओ किसके आगे रोए वो ??
उम्मीदें घरवालों को होती है उस बेटे से ही, 
किसी को ना उम्मीद भी नहीं करना चाहता वो,
कभी जेब खाली तो कभी पेट खाली, 
ख़ुद से लड़ता रहता है वो,
उसको भी ताने सुनने पड़ते हैं सबके,
थोड़ा थोड़ा रोज़ मरता है वो,
कोशिश तो वो आख़िरी दम तक करेगा,
थक कर हार नहीं मानेगा वो,
पर किस्मत में उसकी,
 संघर्ष ही सहना लिखा हो, 
तो बताओ क्या ही करे वो??
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #sad_quotes #Nojoto #manrights