Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranverma4400
  • 410Stories
  • 123Followers
  • 6.3KLove
    1.6LacViews

ख्वाहिश _writes

Be happy ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

कभी तो दे दे तु अपनी ख़बर, 
तुझे ढूंढती रहती है मेरी नज़र,
चैन नहीं मिलता मुझे तब तक, 
न हो जाए तुमसे बातें जब तक,
पहुंचा दे कोई संदेसा तुझ तक,
मेरे रास्ते जाते हैं बस तुझ तक..!!

©ख्वाहिश _writes #Phone
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

मेरी दुआ है उस रब से, 
हाथ उठाए हुए हैं कब से
जो न देखना चाहे मुझे, 
तु दूर रख मुझे उन सबसे,
बेकद्र ज़माने से वास्ता नहीं, 
दिल टूटा है जब से,
चेहरा ही उदास लगता है अब तो, 
पता नहीं हंसी नहीं मैं कब से,
तुम जैसे मिलोगे मुझसे, 
मैं भी वैसे ही मिलूंगी अब से,
दिक्कत तो दिन के उजाले से भी न थी, 
पर अब तो डर लगता है हर शब से,
दिल राहत चाहता है हर मसले से, 
अब तो जान भी चली जाए बेशक से,
दिखता है न तुझे भी मेरे प्रभु,
 किसी से रिश्ता नहीं था मतलब से..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #RAMADAAN
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White  सवेरा तेरे नाम का, 
शामें तेरे नाम की, 
जिस पल में तुम न हो, 
वो ज़िंदगी किस काम की..!!

©ख्वाहिश _writes #GoodMorning
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

हर हर महादेव 🙏🏻🧿❤️

©ख्वाहिश _writes #शिव #Shiv
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White नहीं होता आसान लड़का होना भी,
जिसे कहती है दुनिया बहुत कठोर है वो, 
जो रखता है ख़ुद के ग़मों को अंदर ही अपने,
कहे बिना बहुत कुछ सह जाता है वो,
छोटा था तो घर का शहज़ादा रहा था वो,
बड़ा होते ही जिम्मेदारियों के बोझ से दबता गया वो, 
चेहरे पर हंसी लेकर घर से निकलता है जिस तरह,
शाम को आता भी वापिस उसी तरह है वो,
जो झेला पूरे दिन उसने बाहर,
 अपना हाल किसे सुनाए वो,
 दुःख, तकलीफ़ उसको भी होती है, 
पर न चाह कर भी किसे बताए वो, 
उसका रोना किसी को गवारा नहीं,
कोई तो बताओ किसके आगे रोए वो ??
उम्मीदें घरवालों को होती है उस बेटे से ही, 
किसी को ना उम्मीद भी नहीं करना चाहता वो,
कभी जेब खाली तो कभी पेट खाली, 
ख़ुद से लड़ता रहता है वो,
उसको भी ताने सुनने पड़ते हैं सबके,
थोड़ा थोड़ा रोज़ मरता है वो,
कोशिश तो वो आख़िरी दम तक करेगा,
थक कर हार नहीं मानेगा वो,
पर किस्मत में उसकी,
 संघर्ष ही सहना लिखा हो, 
तो बताओ क्या ही करे वो??
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #sad_quotes #Nojoto #manrights
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White तेरा नाम सुन कर,
 जान में जान आ जाती है, 
तेरी बातों को याद कर के,
मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है..!!

©ख्वाहिश _writes #good_night
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

I am always here, 
I told you na, do not worry 
 I never trust other's word,
 I always trust on my instinct !!! 
You will be always here, 
I am saying this from my side.
I will be always here...
❤️🧿🤞🏻

©ख्वाहिश _writes #kissday #Love
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

Unsplash तुम भी थोड़ा हक़ जताओ,
तो कुछ बात बने,
ज़्यादा वक्त ले कर आओ,
तो कुछ बात बने,
कभी हाथ पहले तुम बढ़ाओ,
तो कुछ बात बने,
मेरे दिल की बात समझ जाओ,
तो कुछ बात बने,
हर लम्हा साथ बिताओ,
तो कुछ बात बने,
मुझे अपनी मर्ज़ी से कहीं ले जाओ,
तो कुछ बात बने,
टूट कर मुझे गले लगाओ,
तो कुछ बात बने,
मुझमें बिखर जाओ,
तो कुछ बात बने,
मुझे अपनी कोई निशानी दे जाओ,
तो कुछ बात बने..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #lovelife
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुम्हारे संग हर लम्हें में गुम, 
मेरे हुए हर हिस्से में तुम, 
है ज़िंदगी के किस्से कई,
मिलते हो सारे किस्सों में तुम..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

ऊपर वाले से अब कुछ नहीं मांगना मुझे,
तुझे मेरी ज़िंदगी में शामिल कर 
 उसने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया है..!!

©ख्वाहिश _writes #MeandYou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile