Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranverma4400
  • 421Stories
  • 128Followers
  • 6.5KLove
    1.6LacViews

ख्वाहिश _writes

Be happy ☺️ writer by choice ✍🏻

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White तेरी बदौलत रुसवाइयों से मुंह मोड़ा है, 
हमने भी गमों का दामन छोड़ा है,
थोड़ा और प्रेम कर लो मुझसे, 
पता नहीं जितना भी करो उतना लगता थोड़ा है..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White ख़ास था तु ही ख़ास रहेगा, 
दिल के पास था तु ही दिल के पास रहेगा,
तु बस नज़रों से दूर जा सकता है, 
ज़िंदगी भर तेरा मुझमें एहसास रहेगा..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White एक प्यारा और मीठा सा एहसास हो तुम, 
 तुम दूर नहीं बिल्कुल मेरे पास हो तुम, 
मेरा बेशकीमती कोहिनूर हो तुम,
मेरे हर मर्ज़ का इलाज हो तुम,
प्रीत लगी है बस तुमसे ही, 
इस दिल के "सरताज" हो तुम, 
नज़ारे क्या देखूं जब मेरे पास हो तुम, 
पहचानो खुद को मेरी आवाज़ हो तुम, 
तुमसे प्रेम जैसे भगवान का प्रसाद हो तुम,
मैंने तुम्हें कभी नहीं बताया कि कितने ख़ास हो तुम,
तो आज सुनो 
  जीत लेते हो एक ही दिल को बार बार,
ऐसी दिल को छू लेने वाली आवाज़ हो तुम, 
फ़र्क नहीं पड़ता कितना दूर है घर तुम्हारा, 
मेरे दिल की धड़कन मेरी सांस हो तुम,
लो आज मैंने बता दिया कि कितने ख़ास हो तुम, 
एक प्यारा और मीठा सा एहसास हो तुम , 
तुम दूर नहीं बिल्कुल मेरे पास हो तुम..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

बैठो साथ कभी तो कर लेना अपना मन हल्का, 
पोंछ देंगे आंसू अगर तुम्हारी आंख से छलका,
पकड़ कर हाथ मेरा दिल की बात कह देना, 
ये साथ ज़िंदगी भर का है, नहीं दो पल का..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #friends
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुम्हें ख़ुद से ज़्यादा चाहा, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
तुम्हारी परवाह ख़ुद से ज़्यादा की, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
तुम्हारी हर बात सर आंखों पर रखी, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
दिन रात इंतज़ार में कटे हैं कितने, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
महसूस होते हो कितना, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
खूबसूरत लगती है ज़िंदगी संग तुम्हारे, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
तुमको रब का दर्जा है दिया,
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
हर दुआ में तुम्हारी ख़ुशी है मांगी, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
मेरी ख़ुशी का राज़ हो तुम, 
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, 
दूर रह कर भी प्यार करते हैं तुमसे,
मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया, ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #sagarkinare
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है, 
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है, 
हां, मान तो जाएगा ही, 
ये मुझे पूरा विश्वास है, 
मैं कहती हूं कर लो थोड़ा गुस्सा मुझ पर, 
पर वो मेरी नादानियों को कर देता नज़र अंदाज़ है,
ज़रूरी है वो मेरे लिए बहुत, 
मेरा दिल जो उसके पास है, 
न सोच सकती हूं दूर जाने का मैं कभी, 
मेरी धड़कन तु मेरी सांस है,
ये रिश्ता आज कल वाला नहीं, 
इसमें बंधे दोनों के एहसास है,
सब्र आ जाता है उसे सामने देख, 
उसी पर तो टिकी मेरी सब आस है, 
वो शख़्स जो दिल के बहुत पास है,
आज वो थोड़ा सा नाराज़ है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #UnderTheStars
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White रख लो मुझे अपने पास, 
तेरे बिन रहता है ये दिल उदास, 
तन्हाई चुभती है कांटों की तरह, 
रोज़ लगाती हूं तेरे आने की आस..!!

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुझसे मिलना भी ज़रूरी है , 
तेरा इंतज़ार करना भी ज़रूरी है, 
इश्क़ का इज़हार भी जरूरी है, 
तेरा मेरे साथ होना ज़रूरी है,
शुभ मौकों पर मुलाक़ात भी ज़रूरी है,
इन दूरियों को कम करना भी ज़रूरी है, 
मुझे देख तेरा आहें भरना भी ज़रूरी है, 
कभी सब्र भी ज़रूरी है, 
तो कभी तलब भी ज़रूरी है, 
कभी बेचैन रातें भी ज़रूरी है, 
तो कभी दिल को सुकून देने वाली 
 बातें भी ज़रूरी है, 
कभी हंसना हंसाना भी ज़रूरी है, 
तो कभी रूठना मनाना भी ज़रूरी है, 
कभी तेरा मुझे पूरा वक्त देना भी ज़रूरी है, 
कभी ज़िंदगी के और मसलों पर
गौर करना भी ज़रूरी है,
मेरी हां में तेरी हां भी ज़रूरी है, 
तो कभी तेरी ना में भी मेरी ना ज़रूरी है,
बुलाऊं तो तेरा दौड़े चले आना भी ज़रूरी है, 
मैं सामने रहूं तो तेरा मुझे गले लगाना भी ज़रूरी है, 
जब जुड़ी हुई है हर लम्हे से हर बात अपनी, 
तो बताओ ये दूरी भी कोई दूरी है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #freebird
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White यूं छोड़ कर न जाया कर,
ऐसे न मुझे सताया कर,
तुझे पता है न कि 
 मेरा मन तेरे बिना आधा है,
तु मुझमें ही मुझसे ज़्यादा है,
तेरी बाहों में सुकून मिलता है,
तेरे बिना मेरा चेहरा कहां खिलता है,
तेरी यादों को सिरहाने पर रख कर सोती हूं,
तुझे मेरी हंसी पसन्द है 
बस इसलिए नहीं रोती हूं,
तु जाता है तो भी 
मुझमें ही रह जाता है,
तेरा मुस्कुराता चेहरा 
मेरे अंदर ही मुस्कुराता है,
तुझे ज़्यादा देर इसलिए भी निहार लेती हूं,
तेरी सारी नज़र बलाएं उतार देती हूं,
एक शख़्स जो मेरे लिए ख़ास है, 
वो तू ही है जो मेरे पास है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Thinking
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White कभी हक़ीक़त हो तुम, 
तो कभी ख़्वाब हो तुम,
मेरे लिए किसी भी बेशकीमती
 हीरे से ज़्यादा नायाब हो तुम..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile