Nojoto: Largest Storytelling Platform

डर की गांठे खोले, निज साहस को तोले, अकेला लड़ना होग

डर की गांठे खोले,
निज साहस को तोले,
अकेला लड़ना होगा-
जीवन की जय बोलें ।

सब है चालू गोले,
सबके दागी चोले,
नित अजीब खेला होगा-
जीवन की जय बोले ।

जग भरा घातक शोले,
जहर के द्रव्य घोले,
हास्यजनक जगत होगा-
जीवन की जय बोले ।

दुष्टों के बने टोले,
आवारों से डोले,
यहाँ विचित्र चरित्र होगा-
जीवन की जय बोले।

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳

©Anand Dadhich #jeevan #Zindagi #kaviananddadhich #poetananddadhich #thought 

#dearzindgi
डर की गांठे खोले,
निज साहस को तोले,
अकेला लड़ना होगा-
जीवन की जय बोलें ।

सब है चालू गोले,
सबके दागी चोले,
नित अजीब खेला होगा-
जीवन की जय बोले ।

जग भरा घातक शोले,
जहर के द्रव्य घोले,
हास्यजनक जगत होगा-
जीवन की जय बोले ।

दुष्टों के बने टोले,
आवारों से डोले,
यहाँ विचित्र चरित्र होगा-
जीवन की जय बोले।

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳

©Anand Dadhich #jeevan #Zindagi #kaviananddadhich #poetananddadhich #thought 

#dearzindgi