Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तो कहीं भी उनमें शामिल न था मेरे अपने थे वो जह

मैं तो कहीं भी उनमें शामिल न था
मेरे अपने थे वो जहां भीड़ थी
लेकिन मैं उस महफ़िल में न था ।।

विचारों की कश्ती में डूबते उतरते
न जाने कितनी बार उंची नीची
लहरों के करीब आया हूँ
लेकिन कहीं भी मेरा साहिल न था ।।

©nita kumari
  #NojotoCreationstreak #Nojotocstreak