Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज उसने ये कहते हुए रो दिया की - कल मै तुम लोगों

आज उसने
ये कहते हुए रो दिया की - 
कल मै तुम लोगों के बीच
नहीं रहूँगा।।
दुःख की बात तो यह है की।
मुझे जाने से दुनिया की कोई,
ताकत नहीं रोक सकता।
ना रिश्ते-नाते,ना प्यार-वफ़ा,
ना कसमे-वादे, और ना ही दवा।।
ना कोई सुरक्षा व्यवस्था
ना बंद कमरा और न कोई रस्ता।।
बस, वो एक आवाज लगायेंगे,
और हम, उनके पास चले जाएँगे ।।

©Babusaheb Dev #जाना_तो_पड़ेगा_ही
आज उसने
ये कहते हुए रो दिया की - 
कल मै तुम लोगों के बीच
नहीं रहूँगा।।
दुःख की बात तो यह है की।
मुझे जाने से दुनिया की कोई,
ताकत नहीं रोक सकता।
ना रिश्ते-नाते,ना प्यार-वफ़ा,
ना कसमे-वादे, और ना ही दवा।।
ना कोई सुरक्षा व्यवस्था
ना बंद कमरा और न कोई रस्ता।।
बस, वो एक आवाज लगायेंगे,
और हम, उनके पास चले जाएँगे ।।

©Babusaheb Dev #जाना_तो_पड़ेगा_ही