Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर रख सको तो एक निशानी हुँ मैं खो दो तो सिर्फ एक

अगर रख सको तो एक निशानी हुँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हुँ मैं

रोक न पाओगे तुम कभी वो
एक बूँद आँख का पानी हुँ मैं

सबको खुश देखने की आदत है मुझे
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है मुझे

कितना भी गहरा ज़ख्म दे कोई
फिर भी उसको दुवा  देने की आदत है मुझे

इस दुनिया मे अकेला ख्वाब हुँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हुँ मैं

जो समझ न सके उनके लिये कौन
ओर जो समझ गए उनके लिये खुली किताब हुँ मैं

©AK Haryanvi
  #humantouch #akharyanvi